Siraj Encounter- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सिराज का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में सिराज नाम के बदमाश को ढेर कर दिया है। सिराज के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम था। सुल्तानपुर हत्याकांड में पुलिस को सिराज की तलाश थी। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गंगोह क्षेत्र में घेराबंदी कर सिराज को ढेर किया। सिराज पर 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को उसके पास से पिस्टल, बाइक, वाई-फाई डोंगल बरामद हुआ। इसके साथ ही भारी मात्रा में कारतूस और 4 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

Image Source : REPORTER INPUT

सिराज का एनकाउंटर

पुलिस की तरफ से बताया गया कि 20 और 21 दिसंबर की दरमियानी रात को एसटीएफ मुख्यालय की टीम को सिराज के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला कि जनपद सुल्तानपुर से हत्या के मामले में वांटेड आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब हरियाणा के बार्डर से आकर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान सिराज ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई, जिसके दौरान गोली लगने से सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए सिराज को तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सिराज के पास मिला सामान

  • मोटर साइकिल गाड़ी 
  • पिस्टल 3 बोर 
  • पिस्टल 32 बोर 
  • भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस 30 बोर और 32 बोर 
  • खोखा कारतूस 
  • चार मोबाइल फोन 
  • 2 वाई फाई डोंगल 
  • छोटा बैग 
  • आधार कार्ड समेत कुछ कागजात 

सिराज के ऊपर कुल 30 केस

पुलिस की तरफ से बताया गया कि सिराज का 30 मुकदमों का आपराधिक इतिहास है, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास ,रासुका जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों एवं जनपदों में पंजीकृत हैं। सिराज के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। मंसूर अहमद का बेटा सिराज अहमद सुल्तानपुर के लोले पुर का रहने वाला था।

एक ही रात में दूसरा एनकाउंटर

यूपी पुलिस ने इसके साथ ही बुलंदशहर में एक अनकाउंटर किया, जिसमें 50 हजार का इनामी लुटेरा आजाद मारा गया। बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस को लुटेरा आज़ाद की तलाश थी। वह मेरठ का रहनेवाला था। एनकाउंटर के दौरान लुटेरा आजाद के साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश में सुबह सुबह एनकाउंटर, मारा गया 50 हजार का इनामी लुटेरा आजाद

‘लोकतंत्र में अगर इस समय मौन रही आवाम, निश्चित है हम एक दिन भोगेंगे परिणाम’, अखिलेश यादव ने लिखा दिल्लीवासियों के लिए पत्र





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version