Vaibhav Suryavanshi & Ali Raza- India TV Hindi
Image Source : X/SCREENGRAB
वैभव सूर्यवंशी & अली राजा

21 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर अंडर-19 एशिया कप फाइनल खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दुसरी बार अंडर19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारतीय टीम 26.2 ओवर में 156 रन ही बना सकी।

वैभव सूर्यवंशी और अली राजा के बीच हुई नोकझोंक 

इस मैच के दौरान मैदान पर जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त मैदान पर दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच कई बार बहस देखने को मिली। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पहले आयुष म्हात्रे और पाक गेंदबाज अली राजा के बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी भी इसी गेंदबाज के साथ उलझते हुए नजर आए। दरअसल 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अली रजा के पहले ही ओवर में 21 रन कूट दिए थे।

वैभव सूर्यवंशी ने किया ऐसा इशारा

वैभव इस मैच में 26 रन के निजी स्कोर पर अली रजा की ही गेंद पर आउट हुए, तो पाकिस्तानी गेंदबाज ने उनके आउट होने के बाद जमकर जश्न मनाया। सूर्यवंशी को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने ही अंदाज में इसका जवाब दिया। उन्होंने पवेलियन लौटते समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने जूते की ओर इशारा किया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैभव ने अली रजा से कहा कि तुम्हारी जगह मेरे जूतों के आसपास है।

10 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए वैभव

आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी आउट काफी निराश दिखे। वो भारतीय टीम को एक और ट्रॉफी दिलाना चाहते थे लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो सके। भारत को पाकिस्तान ने फाइनल में हराकर दूसरी बार अंडर 19 एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की। पाकिस्तान ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए। जवाब में भारतीय बल्लेबाज शुरू से ही दबाव में दिखे और एक एक कर अपना विकेट सस्ते में गंवाते चले गए। वैभव सूर्यवंशी 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें

एशिया कप में हारने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने किससे लिए मेडल? चेयरमैन होने के बावजूद मोहसिन नकवी को रखा गया दूर

रोहित शर्मा ने कब खेला था विजय हजारे ट्रॉफी का आखिरी मैच? सालों पहले हिटमैन के बल्ले से निकले थे इतने रन

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version