
नवनीत राणा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री।
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने X पर तस्वीरें शेयर कर लिखा है, ”बंगाल की भूमि पर सनातन का उदय! मुर्शिदाबाद में धर्म विरोधियों के हर अवशेष को मिटाने और सत्य की स्थापना के लिए आज पूज्य बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से भेंट की। बाबरी की नींव उखाड़ने के रणनीति पर चर्चा हुई। अधर्म का नाश हो, धर्म की जय हो!”
‘हम सेक्युलर नहीं, हिंदू हैं’
बाबा बागेश्वर से मुलाकात के बाद पूर्व सांसद ने कहा, अगर मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनी तो मैं 1 लाख राम नाम की ईंट लेकर जाऊंगी। जो बांग्लादेश में हिन्दू को जिंदा जलाने की घटना हुई, वो देखकर भी हिन्दू सेक्युलर का चोला नहीं उतारे तो जल्द ही बंगाल में भी हिंदुओं को पेड़ पर लटकाकर जला दिया जाएगा क्योंकि ममता बनर्जी यह ताकत रखती है। हम सेक्युलर नहीं हैं, हम हिंदू हैं।
नवनीत राणा ने क्या चेतावनी दी?
नवनीत राणा ने चेतावनी देते हुए कहा, बंगाल में अगर बांग्लादेश हिन्दू जैसे घटना नहीं होने देनी है तो ममता को सत्ता से हटाना होगा। अगर बांग्लादेश या दूसरे मुस्लिम देश में हिन्दू अल्पसंख्यक के साथ ऐसी घटना हुई तो जो भारत में अल्पसंख्यक हैं, वो भी समझ ले कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी।
शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए नवनीत ने कहा, उद्धव ठाकरो को हिंदुत्व से अब कुछ नही लेना-देना, वो जनाब उद्धव हो गए हैं। बालासाहेब भी अगर आसमान से देखते होंगे तो उन्हें भी दुख होता होगा कि क्या बोया और क्या पाया।
‘राहुल का मन भारत से ज्यादा विदेश में लगता है’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर नवनीत राणा ने कहा कि वह गंभीर नेता नहीं हैं। राहुल गांधी संसद में सिर्फ घूमने आते थे। अगर वह गंभीर नेता होते तो मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनते। आगे उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी का काम है बयान देना और विदेश घूमना। उनका मन भारत से ज्यादा विदेश में लगता है।
