• तिलक वर्मा इस वक्त टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में नंबर 3 पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया की जीत में अपना अहम योगदान दिया था। इससे पहले विराट कोहली भारत के लिए नंबर 3 पर खूब रन बनाए थे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि 40-40 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड कैसा था।

    Image Source : PTI

    तिलक वर्मा इस वक्त टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में नंबर 3 पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया की जीत में अपना अहम योगदान दिया था। इससे पहले विराट कोहली भारत के लिए नंबर 3 पर खूब रन बनाए थे। इस बीच हम आपको बताएंगे कि 40-40 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद दोनों प्लेयर्स का रिकॉर्ड कैसा था।

  • Image Source : PTI

    तिलक वर्मा की बात करें तो वह अब तक अपने करियर में 40 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक 37 पारियों में 49.29 के औसत से 1183 रन बनाए हैं। वहीं अगर बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने अपने करियर में 125 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 40 मैचों की 37 पारियों में 53.55 के औसत से 1446 रन बनाए थे। रन बनाने के मामले में विराट काफी आगे हैं।

  • Image Source : PTI

    टी20 इंटरनेशनल में तिलक वर्मा अब तक 2 शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। वहीं इस दौरान 40 मैचों में उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी आए हैं। विराट कोहली की बात करें तो 40 T20I मैचों के बाद वह 14 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया था। शतक लगाने के मामले में यहां तिलक काफी आगे हैं।

  • Image Source : PTI

    तिलक वर्मा का 40 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद हाईएस्ट स्कोर नाबाद 120 रन का है। ये पारी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो 40 टी20 मैचों के बाद उनका हाईएस्ट स्कोर 90 रन का था। ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।

  • Image Source : PTI

    40 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद तिलक वर्मा 91 चौके लगाने में कामयाब रहे हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान 61 छक्के भी लगाए हैं। वहीं अगर विराट कोहली की बात करें तो 40 T20I मैचों के बाद उन्होंने 153 चौके लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 28 छक्के भी लगाए थे। चौके लगाने के मामले में विराट और छक्के लगाने के मामले में यहां तिलक वर्मा आगे हैं।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version