Dhurandhar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RANVEERSINGH
धुरंधर

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है और अब तक 555 करोड़ रुपयों की कमाई कर चुकी है। फिल्म में एक्टिंग से लेकर कहानी और खूबसूरत लोकेशन्स की चर्चा हो रही है। फिल्म की कहानी के हिसाब से पर्दे पर अफगानिस्तान और बलूचिस्तान के साथ कराची को बड़े ही शानदार अंदाज में दिखाया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सीन्स को शूट करने के लिए डायरेक्टर आदित्य धर ने लद्दाख से लेकर थाइलेंड चुना था। इतना ही नहीं मुंबई की एक तंबाकू फैक्ट्री में भी सेट लगाया गया था। आइये जानते हैं कहां इस फिल्म के खूबसूरत सीन्स को फिल्माया गया है। 

बैंकॉक में लगा था सेट

खबरों के अनुसार धुरंधर की मुख्य शूटिंग जुलाई 2024 में बैंकॉक, थाईलैंड में शुरू हुई थी। यहां पर पाकिस्तान के लियारी का सेट बनाया गया था। आपने फिल्म में देखा होगा कि जब रहमान डकैत अपने बेटे के हत्यारों से मौत का बदला लेने के लिए अपने लोगों को भेजता है तो वो सारे सीन्स बैंकॉक में फिल्माए गए थे। यहां रणवीर सिंह का एक धमाकेदार सीन भी शूट होता है जो ट्रेलर में दिखाया गया था जब सारे गैस सिलेंडर रखकर एक आरोपी को बांध दिया जाता है और फिर नीचे आकर लाइटर फेक दिया जाता है। जोरदार धमाका होता है और रणवीर सिंह पीछे मुड़कर भी नहीं देखते। इसके साथ ही इसी पार्ट के ऑटो चेजिंग सीन्स भी सारे बैंकॉक में फिल्माए गए थे। 

अमृतसर में भी हुई थी शूटिंग

दूसरा शेड्यूल नवंबर 2024 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शुरू हुआ था। यहां पर कोई सीन्स और शानदार कहानी के पार्ट्स फिल्माए गए थे। फरवरी 2025 में मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग जारी रही, जिसके बाद माढ द्वीप में शूटिंग का एक शेड्यूल शुरू हुआ, जो अप्रैल के अंत तक पूरा हो गया। इन जगहों पर फिल्म के कुछ खास सीन्स की शूटिंग हुई थी और अब इनका रिजल्ट शानदार आया है। लोगों को इस कहानी ने दीवाना बना दिया है। 

तंबाकू फैक्ट्री में शूट हुआ था डांस नंबर

मई में डोम्बिवली-मनकोली पुल पर कुछ एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए और जुलाई में विले पार्ले स्थित गोल्डन टोबैको फैक्ट्री में एक डांस नंबर फिल्माया गया। ये वही डांस नंबर है जिसमें क्रिस्टल डिसूजा और आयशा खान ने कमाल का डांस दिखाया है। ये गाना भी सुपरहिट रहा है और दोनों डांसर्स ने कमाल किया है। ये गाना इसी फैक्ट्री में शूट हुआ और लोगों के दिलों में घर कर गया। इसके साथ ही फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण सीन्स लद्दाख में भी शूट हुए हैं। जब रणवीर सिंह अपने बॉस रहमान डकैत यानी अक्षय खन्ना के साथ अफगानिस्तान पहुंचते हैं तो वे सारे सीन्स लद्दाख में शूट हुए थे। 2025 की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक, धुरंधर में सारा अर्जुन, आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। 20 वर्षीय अभिनेत्री सारा अर्जुन रणवीर सिंह की प्रेमिका की भूमिका में नजर आई हैं। यह बॉलीवुड फिल्म जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित है। इतना ही नहीं ये इस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक बन गई है। 

ये भी पढ़ें- धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल से लेकर तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा तक, 2025 में अलग हुए ये कपल्स

कियारा या आलिया नहीं… धर्मपत्नी को प्यार से इस क्यूट नाम से बुलाते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version