Aneet Padda And Ahaan Panday- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ANEETPADDA_
अनीत पड्डा और अहान पांडे

अभिनेता अहान पांडे आज मंगलवार को 28 साल के हो गए हैं। अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ से रातोंरात स्टार बने अहान के जन्मदिन पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर बधाई भेजी है। इस खास मौके पर अहान पांडे की हीरोइन रहीं अनीत पड्डा ने भी प्यार लुटाया है। अनीत ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने प्यार भरी जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं, जिसे देखकर उनके प्रशंसक उनके मजबूत रिश्ते की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।

अहान के जन्मदिन पर अनीत की पोस्ट

मंगलवार को आधी रात के कुछ देर बाद, अनीत ने इंस्टाग्राम पर अहान की अपने साथ और अकेले की कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैंने भविष्य देखा है। मैंने राहगीरों को मुस्कुराते देखा है जब तुम खुलकर हंसते हो, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने दुनिया के रंग बदलते देखे हैं, जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को निहारते हुए, उसके पौधों को पानी देते हुए, निहारती हैं। मैंने तुम्हारी नोटबुक में लिखी हुई वो बातें देखी हैं, जिनमें एक अनोखे, दुर्लभ और जादुई दिमाग के विचार बसे हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलते हुए अंदाज़, जो रोजमर्रा की चीजों में खूबसूरती की तलाश में अडिग रहता है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है। मैंने अपने मम्मी-पापा को तुम पर पूरा भरोसा करते देखा है, प्यार से मुस्कुराते हुए जब वे पूछते हैं, अहान कैसे हो? ठीक है ना? हर वीडियो कॉल पर मैंने डियान आंटी को हर बार पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखते ही रोते देखा है। अपने बेटे की दयालुता, उसकी आत्मा, उस इंसान पर, जिसे उन्होंने पाला-पोसा भरोसे के साथ-साथ गर्व और अविश्वास का मिला-जुला भाव। मैंने एक अजनबी को तुमसे बात करने के बाद बेहतर दिन बिताते देखा है। मैंने सुरक्षा गार्ड को दोपहर ठीक 2 बजे तुमसे रोजाना बात करने का इंतजार करते देखा है। जन्मदिन मुबारक हो अहाना, मुझे तुमपर गर्व है।’

फैन्स ने भी लुटाया प्यार

अहान के जन्मदिन पर फैन्स ने भी प्यार लुटाया है और अनीत के पोस्ट पर ही उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। अहान और अनीत ने इस साल एक सुपरहिट फिल्म दी है। दोनों की डेब्यू फिल्म सैयारा लोगों को खूब पसंद आई थी और 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई करने में सफल रही थी। इस ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी लोगों ने खूब प्यार दिया था। अब फिल्म के बाद भी दोनों असल जिंदगी में पक्के दोस्त बन गए हैं। 

ये भी पढ़ें- वैद्यनाथ धाम पहुंची कंगना रनौत, भगवान शंकर की शरण में टेका माथा, वायरल हुई तस्वीरें

कौन हैं लग्नाजिता चक्रवर्ती? जिनके धार्मिक गाना गाने पर हुआ विवाद, भजन सुन स्कूल मालिक ने की थी अजीब हरकत

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version