
मनसे और शिवसेना (यूबीटी) में होगा गठबंधन। (फाइल फोटो)
बृहन्मुंबई नगर निगम यानी BMC चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और राजनीतिक दल मैदान में कूद गए हैं। इस बीच बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। बुधवार, 24 दिसंबर को दोनों ठाकरे भाई- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ नजर आएंगे और अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे। दोनों नेता मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा करेंगे।
गठबंधन में कौन-कौन?
सूत्रों के मुताबिक, इस गठबंधन में-:
- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट),
- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS),
- और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP–SP) शामिल होंगी।
संभावित सीट बंटवारा
सूत्रों के अनुसार, बीएमसी चुनाव में सेना–MNS–NCP (SP) का सीट फ़ॉर्मूला इस प्रकार हो सकता है-:
- शिवसेना (UBT): 145 से 150 सीटों पर चुनाव
- MNS: 65 से 70 सीटों पर
- NCP (SP): 10 से 15 सीटों पर
बुधवार की जाएगी आधिकारिक घोषणा
सूत्रों का कहना है कि शिवसेना (UBT) ने MNS के लिए 12 से 15 मौजूदा (सिटिंग) सीटें छोड़ी हैं। इन सीटों के अधिकांश पूर्व नगरसेवक फिलहाल शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हो चुके हैं। गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर आधिकारिक घोषणा बुधवार को की जाएगी।
BMC चुनाव कब है?
महाराष्ट्र के राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में BMC चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, BMC 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव के लिए 15 जनवरी 2026 को वोटिंग कराई जाएगी। वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी। बता दें कि राज्य की कुल 29 महानगरपालिकाओं में 2,869 सीट के लिए वोटिंग होगी, जिनमें बीएमसी की 227 सीट भी शामिल हैं। चुनाव में 3.48 करोड़ से ज्यादा वोटर्स पात्र हैं और वोटिंग EVM से कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें- BMC चुनाव को लेकर महायुति में तकरार, नवाब मलिक के नेतृत्व को लेकर NCP से साइड हुई BJP, क्या झुकेंगे अजित पवार?
BMC चुनाव: एकनाथ शिंदे ने ठोकी 112 सीटों पर दावेदारी, CM के साथ बैठक के बाद भी पेंच फंसा
