bihar gopalganj thawe mata mandir- India TV Hindi
Image Source : BIHAR TOURISM
थावे माता मंदिर में चोरी के मामले में खुलासा।

बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुए चोरी कांड में पुलिस ने सात दिनों के अंदर मामले का पूरा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले मुख्य आरोपी दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि बीते 17 दिसंबर को थावे माता मंदिर में गर्भगृह से माता का सोने का मुकुट, सोने की छतरी, सोने के हार को चोरी कर लिया गया था। इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान था और भारी हंगामा भी हुआ था।

गाजीपुर का रहनेवाला है मुख्य आरोपी

पुलिस ने थावे माता मंदिर में सुबह सोने की हार, मुकुट और छतरी की चोरी मामले में मुख्य आरोपी दीपक राय को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहनेवाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना के दिन पहने गए जूता, बैग, मफलर को बरामद कर लिया है।

गाजीपुर, मऊ और प्रयागराज में छापेमारी

थावे माता मंदिर से चोरी की गई आभूषणों की बरामदगी के लिए इस वक्त यूपी के गाजीपुर, मऊ और प्रयागराज में पुलिस छापेमारी चल रही है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया है कि मंदिर में चोरी से पहले आरोपी दीपक राय ने बिहार पुलिस पर बनी खाकी मूवी और यूट्यूब पर कई क्राइम सीन का वीडियो देखा था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 10 और 11 दिसंबर को मंदिर में रेकी किया था। दो युवकों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

शीतला मंदिर में भी चोरी कर चुका है आरोपी

एसपी ने ये भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपक राय ने बीते 3 मार्च को यूपी के मऊ में भी शीतला मंदिर में चोरी कर चुका है। 13 नवंबर को जेल से बाहर निकलने के बाद उसने थावे मंदिर में चोरी का प्लान बनाया था। 17 दिसंबर को मंदिर के गर्भगृह से हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी में कैद दो चोरों की तस्वीर सामने आने के बाद गोपालगंज पुलिस को सफलता मिली है। (रिपोर्ट: अयाज अहमद)

ये भी पढ़ें- बिहार में चौंकाने वाली घटना, प्रसिद्ध थावे माता मंदिर से देवी का स्वर्ण मुकुट चोरी, 500 ग्राम है वजन

ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने गिट्टी हटाई तो रह गई हैरान; देखें VIDEO





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version