भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या।

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में भाजपा नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं भाजपा नेता की मौत के बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

धारदार हथियार से की हत्या

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। यहां कारखाना मोहल्ला निवासी भाजपा नेता (जनपद सदस्य) और ठेकेदार अक्षय गर्ग की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, घटना आज सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच की है। अक्षय गर्ग केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान काले रंग की एक कार में सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश मौके पर आए और उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल के बाहर परिजनों और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कटघोरा थाना के प्रभारी धर्म नारायण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। कोरबा जिले के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तथा उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि हमलावर कौन थे और हत्या का मकसद क्या था, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। 

यह भी पढ़ें- 

उन्नाव रेप केस: पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन लगा दी ये शर्तें

दिल्ली के LG का ‘लेटर बम’, केजरीवाल को 15 पन्नों की लिखी चिट्ठी, बोले- 11 साल की लापरवाही ने…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version