Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP
विराट कोहली

Virat Kohli: विराट कोहली की लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी होने जा रही है। विराट कोहली दिल्ली के लिए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। हालांकि, फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि वह अपने चहेते खिलाड़ी को खेलते नहीं देख पाएंगे। दरअसल, दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला 24 दिसंब को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को निर्देश दिया है कि विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले बिना दर्शकों के, यानी बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किए जाएं।

स्टेडियम में अब भी सुधार करना बाकी

बता दें, यह कोहली का 4 जून को हुई दुखद भगदड़ की घटना के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला दौरा है, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। इसके बाद से यह स्टेडियम शीर्ष स्तरीय क्रिकेट के लिए लगभग प्रतिबंधित रहा है। BCCI को भी अक्टूबर-नवंबर में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फाइनल समेत पांच मैचों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना पड़ा था।

इससे पहले KSCA ने संकेत दिया था कि स्टेडियम के दो स्टैंड आम जनता के लिए खोले जा सकते हैं, जिनमें 2000 से 3000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था हो सकती थी। हालांकि, राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया और संभावित सुरक्षा और नियमों के पालन से जुड़ी चिंताओं का हवाला दिया। सरकार का मानना है कि अभी भी स्टेडियम के कई हिस्सों में जरूरी सुधार कार्य जारी है।

सरकार ने अव्यवस्था से बचने के लिए उठाया कदम

ESPNcricinfo के अनुसार, राज्य सरकार छुट्टियों के मौसम में बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण स्टेडियम के आसपास अव्यवस्था और भीड़भाड़ से बचना चाहती है। विराट कोहली और ऋषभ पंत की शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्धता के चलते KSCA को पहले ही आयोजन स्थल को अलूर से चिन्नास्वामी स्टेडियम में बदलना पड़ा था, ताकि लॉजिस्टिक समस्याओं से बचा जा सके। KSCA के अनुरोध पर 22 दिसंबर को पुलिस, लोक निर्माण विभाग (PWD) और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों वाली एक समिति ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। हालांकि समिति की औपचारिक रिपोर्ट 23 दिसंबर को आने की उम्मीद है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि गृह विभाग की रिपोर्ट पहले से लगाए जा रहे कयासों की ही पुष्टि करेगी।

यह भी पढ़ें:

SA20 के चौथे सीजन के आगाज से पहले सभी टीमों ने जारी किए अपडेटेड स्क्वॉड, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बड़ी खबर! एक साथ 2 खिलाड़ियों ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version