
Breaking News
ढाकाः बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच राजधानी ढाका में बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका माघ बाजार में फ्लाईओवर के पास हुआ, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुआ है। इस धमाके में कई और लोगों के भी मारे जाने की आशंका है।
धमाके के बाज मची अफरातफरी
धमाका उस वक्त हुआ, जब बाजार में काफी भीड़ थी। धमाके के बाद पूरे बाजार में भगदड़ और अफरातफरी मच गई है। मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर लोगों के बीच भारी चीख-पुकार मची है।
