jamie lever- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ITS_JAMIELEVER
जॉनी लीवर बेटी जेमी के साथ।

कॉमेडियन जेमी लीवर के इंस्टाग्राम वीडियो हमें हमेशा हंसाते हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने तान्या मित्तल की मिमिक्री की थी। उस पर लोगों ने नाराजगी जताई क्योंकि नेटिजन्स को लगा कि जेमी बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट की बॉडी शेमिंग कर रही हैं। अब गुरुवार, 25 दिसंबर को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया कि वह अभी ब्रेक ले रही हैं। जॉनी लीवर की बेटी का ये पोस्ट उनके फैसं के बीच चर्चा में बना हुआ है।

क्रिसमस पर जॉनी लीवर की बेटी के पोस्ट ने बढ़ाई चिंता

जेमी ने एक नोट शेयर कर लिखा था, ‘जो लोग मुझे सच में जानते हैं… वे जानते हैं कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं और कितनी ईमानदारी से करती हूं। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे दूसरों को खुशी देने का तोहफा दिया और सालों से मिले प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगी। मैंने इस सफर में सीखा है कि हर कोई आपके लिए चीयर नहीं करेगा या आपके साथ नहीं हंसेगा। हाल की घटनाओं ने मुझे ऐसा महसूस कराया है कि मैंने अपना एक छोटा सा हिस्सा खो दिया है… यह सोच-समझकर कर रही हूं, गुस्से में नहीं।’

नए साल के पहले जेमी लीवर ने लिया नया फैसला

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे अपना काम बहुत पसंद है और मैं हमेशा एंटरटेन करती रहूंगी। अभी के लिए, मैं थोड़ा आराम कर रही हूं और खुद को रीसेट कर रही हूं। अगले साल मिलते हैं। प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद – हमेशा।’

जेमी लीवर के फैंस हुए परेशान

जेमी की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने कमेंट किया, ‘आप लिमिटेड एडिशन हैं, हिम्मत मायने रखती है। रुलाना सबको आता है… लेकिन अपने दर्शकों को समझना और किसी को अच्छे से हंसाना ही सब कुछ है… लव यू.. हमेशा।’ एक और फैन ने लिखा, ‘रॉक करते रहो जेमी @its_jamielever तुम एक रॉकस्टार हो, ये फेज भी गुजर जाएंगे, प्यार और रोशनी हमेशा, मैरी क्रिसमस।’ एक और नेटिजन ने कमेंट किया, ‘हमेशा आपको सपोर्ट किया, लेकिन आपको ऐसे देखकर बुरा लग रहा है।’

जेमी लीवर को तान्या मित्तल का मजा उड़ाना पड़ा भारी

इस महीने की शुरुआत में जेमी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने तान्या मित्तल की मिमिक्री की थी। इस वीडियो के लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। उन्होंने वीडियो का कैप्शन दिया था, ‘वन ऑफ ए काइंड तो है! तान्या।’ वीडियो रिलीज होने के बाद तान्या के फैंस ने जेमी को बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया।

ये भी पढे़ें-

धुरंधर’ बनी 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म, ‘बाहुबली’ को पछाड़ निकली ‘कांतारा चैप्टर 1’-‘छावा’ से भी आगे

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ रिव्यू: पुरानी मोहब्बत की खुशबू में भीगी मॉडर्न कहानी, कुछ ऐसी है कार्तिक आर्यन और अनन्या की फिल्म

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version