अमृत मंडल, मृतक की फोटो। - India TV Hindi
Image Source : X@VENOM1S
अमृत मंडल, मृतक की फोटो।

ढाकाः बांग्लादेश में एक और युवक की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है। यह घटना बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले के पांगशा क्षेत्र में 24 दिसंबर को हुई, जहां 29 वर्षीय अमृत मंडल को फिरौती मांगने के आरोप में एक भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इससे पहले 18 दिसंबर को दीपू चंद्र दास नामक हिंदू युवक की भी लिंचिंग के बाद जघन्य हत्या करक दी गई थी। 

कौन था अमृत मंडल उर्फ सम्राट

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट के रूप में हुई है। उन पर पांगशा उपजिला के होसैनडांगा पुराने बाजार में रात करीब 11 बजे हमला किया गया और हमले के तुरंत बाद युवक की मौत हो गई। तथाकथित रूप से  स्थानीय निवासियों ने अमृत मंडल पर फिरौती मांगने का आरोप लगाया था, जिसके बाद स्थिति भीड़ हिंसा में बदल गई। पुलिस ने कहा कि मंडल उनके रिकॉर्ड में एक स्थानीय गुट के नेता के रूप में दर्ज थे, जिन्हें “सम्राट बहिनी” कहा जाता था। वे होसैनडांगा गांव के निवासी अक्षय मंडल के पुत्र थे। 

क्या हिंदू नेता था अमृत मंडल?

कुछ रिपोर्ट में अमृत मंडल को हिंदुओं का नेता बताया जा रहा है। वहीं कई अन्य रिपोर्टों में दावा किया गया है कि मंडल के खिलाफ पांगशा पुलिस स्टेशन में कम से कम दो मामले दर्ज थे, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल था। भीड़ ने फिरौती मांगे जाने के बहाने उसकी हत्या कर दी और आरोप लगाया कि वह एक आपराधिक गिरोह चलाता था। भीड़ ने हत्या को सही ठहरानेके लिए आरोप लगाया कि वह वह लंबे समय से फिरौती तथा अन्य अपराधों में शामिल था। जहां कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने उनकी हत्या कर दी थी। बांग्लादेश में भीड़ हिंसा की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं।

हिंदू युवक की हत्या में सलीम नाम का व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने राजबाड़ी जिले में हिन्दू युवक अमृत मंडल की पीट पीटकर हत्या किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने इस मामले में सलीम नाम के युवक को हिरासत में लिया है। हत्या का कारण पुलिस रंगदारी से जोड़ रही है। मृतक को पुलिस रंगदारी गैंग का सदस्य बता रही है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version