• कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एनएच-48 पर लॉरी ने प्राइवेट बस में टक्कर मार दी गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 12 लोग जिंदा जल गए।

    Image Source : reporter input

    कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एनएच-48 पर लॉरी ने प्राइवेट बस में टक्कर मार दी गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 12 लोग जिंदा जल गए।

  • Image Source : pti

    ट्रक डाइवर की भी जलकर मौत हो गई है। हादसे के वक्त बस में 32 लोग सवार थे। घायलों को हिरियूर और चित्रदुर्ग के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

  • Image Source : reporter input

    प्राइवेट बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। बताया जा रहा है कि हिरियूर से बेंगलुरु जा रही लॉरी के ड्राइवर ने लापरवाही से डिवाइडर पार किया। इसी दौरान बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही बस से टक्कर हो गई।

  • Image Source : reporter input

    टक्कर के बाद बस में तुरंत आग लग गई। उस समय यात्री सो रहे थे। इस कारण उन्हें खुद को बचाने का मौका नहीं मिला।

  • Image Source : reporter input

    टक्कर के बाद स्लीपर बस के अंदर बैठे यात्री चिल्ला रहे थे। लॉरी ने बस के डीजल टैंक में टक्कर मारी जिससे धमाका हुआ और बस में आग की लपटें उठने लगीं।

  • Image Source : reporter input

    बस के कंडक्टर का कहना है कि वो बस में सो रहा था तभी अचानक बस में जोरदार टक्कर लगी और टक्कर लगते ही आग लग गई।

  • Image Source : reporter input

    हादसे में बस का ड्राइवर और क्लीनर बच गए। ट्रक का ड्राइवर और उसका क्लीनर मरने में शामिल हैं। कई यात्रियों ने बस से कूदकर जान बचाई।

  • Image Source : reporter input

    हादसे के बाद की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें दिख रहा है कि जब बस में आग लगी हुई थी, तब बस के पास स्थानीय लोग मौजूद थे।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version