
Image Source : ANI
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बड़ा तोहफा मिला है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आज यानी 25 दिसंबर से कमर्शियल उड़ानों की शुरुआत हो चुकी है। वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट टेक-ऑफ करते ही एक नए हवाई अध्याय की शुरुआत हुई।
Image Source : PTI
कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले बुधवार शाम नवी मुंबई के आसमान में एक भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर 115 ड्रोन एक साथ उड़ान भरते नजर आए और आसमान को एक खूबसूरत कैनवास में बदल दिया। ड्रोन शो में एयरपोर्ट का लोगो, 3D कमल, ग्रीन एयरपोर्ट, राइज ऑफ इंडिया और मुंबई के ऊपर उड़ते विमान जैसी शानदार आकृतियां बनाई गईं। यह नजारा देखने वालों के लिए बेहद खास और यादगार रहा।
Image Source : PTI
इस ड्रोन शो को देखने के लिए दिव्यांगजन, एयरपोर्ट कर्मचारी, युवा एथलीट्स और कई खास मेहमान मौजूद रहे। खास बात यह है कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिजाइन भारत के राष्ट्रीय पुष्प कमल से प्रेरित है, जिसकी झलक एयरपोर्ट की वास्तुकला और इस ड्रोन शो में साफ दिखाई दी।
Image Source : PTI
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, ऑपरेशन के शुरुआती एक महीने तक एनएमआईए रोजाना 12 घंटे यानी सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगा। इस दौरान एयरपोर्ट करीब 23 शेड्यूल उड़ानों को संभालेगा और प्रति घंटे अधिकतम 10 फ्लाइट मूवमेंट संभव होंगे।
Image Source : PTI
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 8 अक्टूबर को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। यह प्रोजेक्ट अदाणी ग्रुप और सिडको की पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप का हिस्सा है, जिसमें अदाणी ग्रुप की 74% और सिडको की 26% हिस्सेदारी है।
