
सांकेतिक तस्वीर
Earthquake in Kachchh: भूकंप के झटकों से आज गुजरात की धरती हिल गई। गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार सुबह 4:30 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई है। भूकंप के डर से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
मात्र 10 किलोमीटर की गहराई पर आया भूकंप
एनसीएस के अनुसार, गुजरात के कच्छ में आए भूकंप की गहराई मात्र 10 किलोमीटर पर रही। इसका केंद्र 23.65 N, देशांतर: 70.23 E पर रहा। भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के जानमाल के नुकासान की कोई खबर नहीं है।
कच्छ में 13 दिसंबर को भी आया था भूकंप
कच्छ एक उच्च भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्र में आता है। जहां कम तीव्रता के भूकंप नियमित रूप से आते रहते हैं। इस साल दिसंबर में पहले भी कई भूकंप के हल्के झटके दर्ज किए गए थे। 13 दिसंबर को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था।
