
रिलेशनशिप में बढ़ती दूरियां
जब रिश्ते में दूरियां बढ़ने लग जाएं और बातचीत से ज्यादा झगड़े होने लग जाएं, तब आपको थोड़ा सा रुककर सोचना चाहिए कि गलती कहां हो रही है। झगड़े बढ़ जाने के बाद पार्टनर्स आपस में बातचीत करना बंद कर देते हैं और फिर रिश्ता टूटन की कगार तक पहुंच जाता है। अगर आप अपने पार्टनर से वाकई में प्यार करते हैं और उनसे दूर नहीं होना चाहते हैं, तो आपको समय रहते अपनी कुछ गलतियों को सुधारने की कोशिश में जुट जाना चाहिए।
बातों पर ध्यान न देना- क्या आप भी अपने पार्टनर की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं यानी उनकी बातों को बस सुन लेते हैं और समझने की कोशिश ही नहीं करते? आपकी ये गलती बहुत जल्द ही आप दोनों के बीच में दरार पैदा कर सकती है। एक समय के बाद आपका पार्टनर आपसे बात करना ही बंद कर देगा। अगर आप अपने रिश्ते को टूटने से बचाना चाहते हैं, तो आज से ही गुड लिसनर बनने की कोशिश में जुट जाइए।
गड़े मुर्दे उखाड़ना- इस मुहावरे का मतलब है पुरानी, दबी हुई या फिर भूली-बिसरी बातों को फिर से खोदकर निकालना या फिर उनकी चर्चा करना। कभी-कभी पार्टनर्स अपने झगड़े के बीच में पुरानी बातों को लाने लगते हैं और इस वजह से उनके बीच की दूरियां बढ़ने लगती हैं। हर झगड़े को सुलझाने के बाद उसके ऊपर बार-बार बातचीत नहीं होनी चाहिए वरना यही पुराने झगड़े आग में घी डालने का काम कर सकते हैं।
माफी न मांगना/देना- रिलेशनशिप में कभी एक पार्टनर गलती करेगा तो कभी दूसरा पार्टनर गलती के लिए जिम्मेदार माना जाएगा। अगर आपका पार्टनर कोई गलती करने पर माफी मांग रहा है और आपको आश्वासन दे रहा है कि आगे ऐसी गलती दोहराई नहीं जाएगी, तो आपको उसे माफ कर देना चाहिए। वहीं, अगर कभी आपसे गलती हो जाए, तो आपको भी माफी मांगने में झिझकना नहीं चाहिए और इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए को दोबारा आपसे इस तरह की गलती न हो।
