Khauf series- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM AMAZON PRIME VIDEO
प्राइम वीडियो की ‘खौफ’ सीरीज

दिसंबर 2025 में कई हॉरर सीरीज और फिल्में रिलीज हुई, जिनकी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हाल ही में अमेजन एमएक्स प्लेयर पर ‘भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री’ आई, जिसने तहलका मचा दिया था। इस बीच एक और सीरीज चर्चा में आई है, जो इसी साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी और इसने अपनी कहानी से सभी का दिल जीत लिया। ये वेब सीरीज एक लड़की की रियल लाइफ घटनाओं से इंस्पायर्ड है, जो अपने घर से कोसों दूर हॉस्टल में रहती थी। उसकी रहस्यमयी मौत के बाद वहां रहने वाली हर लड़की खौफ में जीने लगी। दरअसल, एक सुनसान महिलाओं का हॉस्टल खासकर कमरा नंबर 333, जिसमें एक गहरा राज छिपा है और माना जाता है कि वहां एक आत्मा का साया है। उसी कमरे के ईद-गिर्द कहानी घूमती है।

रहस्यमयी मौत बनी मुसीबत

हम ओटीटी की जिस डरावनी सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘खौफ’ है। यह एक इंडियन साइकोलॉजिकल हॉरर सीरीज है, जो मधु (मोनिका पंवार) नाम की एक जवान लड़की की कहानी है। ग्वालियर की रहने वाली मधु, सेक्शुअल असॉल्ट के बाद दिल्ली में नई शुरुआत करने के लिए आती है और एक भुतहा लड़कियों के हॉस्टल में रहने लगती है। वहां उसे कई तरह की डराने वाली सुपरनैचुरल घटनाओं का सामना करना पड़ता है और वह अपने पिछले ट्रॉमा से जूझती है, जिससे उसकी मानसिक हालत धीरे-धीरे खराब होने लगती है। इसमें हॉस्टल की दूसरी रहने वाली लड़कियों और एक रहस्यमयी हकीम से जुड़ी पैरेलल कहानियां को बहुत ही अच्छे तरीके से पेश किया गया है।

प्राइम वीडियो की धांसू हॉरर सीरीज

‘खौफ’ को स्मिता सिंह द्वारा लिखा और बनाया गया है। इस सीरीज को संजय रौत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। ये आठ एपिसोड की सस्पेंस हॉरर ड्रामा सीरीज आपके रातों की नींद उड़ा देगी, जिसका निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने किया है। इस सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे कई कलाकार दिखाई देंगे। 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर आई इस हॉरर सीरीज को IMDb पर 10 में से 7.4 रेटिंग मिली है।

ये भी पढे़ं-

खुशी कपूर से तमन्ना भाटिया, बॉलीवुड स्टार्स ने यूं सेलिब्रेट किया क्रिसमस, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें

‘धुरंधर’ की शरारत गर्ल ने कराई लिप-नोज सर्जरी, बदले रूप पर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version