Rameshwar Mahto statement- India TV Hindi
Image Source : ANI
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के विधायक ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा की चर्चा तेज हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी पार्टी के विधायक रामेश्वर महतो ने अपने ही दल के नेता पर नाराजगी की है। इंडिया टीवी से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर RLM विधायक रामेश्वर महतो ने कहा कि हमारे नेता सिद्धांतों की राजनीति करते रहे हैं, इसलिए हमने परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाई। मैंने सोशल मीडिया पर भी अपनी बातों को रख दिया था और आज फिर रख रहा हूं।

कुशवाहा के विधायक ने जाहिर की नाराजगी

उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को मंत्री बनाए जाने को लेकर विधायक रामेश्वर महतो ने कहा, ‘हमने अपनी नाराजगी का इजहार कर दिया है और अब फैसला नेता को करना है। मेरे अलावा बाकी दोनों विधायकों से भी मेरी बात हुई थी, वह भी इस बात से नाराज है। हालांकि अपनी बातों को वह अब खुद ही बताएंगे।’

पार्टी के एक्शन पर क्या बोले विधायक महतो?

वहीं, पार्टी की तरफ से एक्शन लिए जाने के सवाल पर महतो बोले कि मैं राजनीति में सेवा करने के लिए आया हूं। अगर सेवा का मौका नहीं मिलेगा तो मैं खुद इसे छोड़ दूंगा।

लिट्टी पार्टी में क्यों नहीं गए थे MLA महतो?

इसके अलावा, उपेंद्र कुशवाहा की लिट्टी पार्टी में नहीं पहुंच पाने पर विधायक महतो ने कहा कि मुझे उस शाम दिल्ली आना था। मुझे इन्विटेशन भी मिला था लेकिन मैं नहीं जा सका। मुझे ये भी नहीं पता था कि इतना बड़ा प्रोग्राम है। मैंने सोचा था कि ये एक छोटा सा कार्यक्रम होगा, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी सहयोगी रहेंगे। लोग अफवाह फैला रहे हैं कि पार्टी टूटने वाली है और तीनों विधायक पार्टी को छोड़ देंगे। ये सारी बातें झूठ हैं। हमारा किसी दूसरी पार्टी से कोई संपर्क नहीं है।

ये भी पढ़ें- 

दिग्विजय सिंह ने CWC की मीटिंग में कांग्रेस और राहुल गांधी के काम करने के तरीके पर उठाए सवाल! जानिए क्या कहा

TMC सांसद काकली घोष के परिवार का नाम SIR की ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं, EC ने 90 साल की मां और बेटों को सुनवाई के लिए बुलाया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version