
सैमसंग
डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में लोकप्रिय दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अब अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्ट टीवी में चीनी कंपनी का डिस्प्ले यूज करेगी। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने इसके लिए चीनी डिस्प्ले मैन्युफेक्चरिंग कंपनी बीजिंग ओरिएंट इलेक्ट्रॉनिक्स (BOE) के साथ डील साइन की है। अब चीनी कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए छोटे साइज वाले डिस्प्ले सप्लाई करेगी। यही नहीं, कंपनी के बड़े स्मार्ट टीवी के लिए LCD पैनल भी बनाएगी।
सैमसंग के अधिकारियों ने की मुलाकात
दक्षिण कोरियाई आउटलेट DealSite की रिपोर्ट के मुताबिक, BOE के चेयरमैन चेन येनसुन (Chen Yenshun) ने पिछले दिनों सैमसंग के कई एक्जीक्यूटिव्स से मुलाकात की है, जिनमें DX डिविजन के प्रेसिडेंट TM Roh भी शामिल हैं। इंडस्ट्री के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पब्लिकेशन ने दावा किया है कि सैमसंग न सिर्फ टीवी के लिए बड़े LCD पैनल के डिस्प्ले के लिए डील की है, बल्कि कंपनी छोटे साइज वाले गैलेक्सी फोन के लिए OLED स्क्रीन भी सप्लाई करेगी।
बता दें कि BOE ने पहले भी सैमसंग के सस्ते गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के लिए OLED पैनल सप्लाई किया है। हालांकि, यह एग्रीमेंट पिछले साल ही खत्म हुआ है। चीनी कंपनी और सैमसंग के बीच विवाद की वजह से पिछले साल यह डील खत्म हो गई थी। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने चीनी कंपनी BOE से लिमिटेड मात्रा में ही OLED पैनल सोर्स करने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, BOE एक बार फिर से सैमसंग के सप्लाई चेन में एंटर करना चाह रही है। कंपनी एंट्री लेवल के अलावा फ्लैगशिप डिवाइसेज के लिए भी डिस्प्ले पैनल सप्लाई करने की तैयारी में है।
पहले हो चुका है विवाद
हालांकि, सैमसंग फिलहाल फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले के लिए तैयार नहीं है। चीनी कंपनी BOE इसके अलावा कई चीनी ब्रांड्स जैसे कि ओप्पो, हुआवे, वीवो आदि के लिए डिस्प्ले सप्लाई कर चुकी है। वहीं, BOE कुछ iPhone मॉडल के लिए भी डिस्प्ले सप्लाई कर रहा है। बता दें चीनी कंपनी ने पहले सैमसंग को करीब 10 मिलियन यानी 1 करोड़ LCD पैनल का सप्लाई किया है, जिसे कंपनी ने अपने टीवी में यूज किया है। पेटेंड डिस्प्यूट की वजह से सैमसंग ने 1 मिलियन यानी 10 लाख यूनिट्स का सप्लाई रोक दिया था।
यह भी पढ़ें –
13,990 रुपये में मिल रहा Samsung का LED Smart TV, जानें कहां मिलेगा ऑफर
OnePlus Turbo सीरीज 9000mAh बैटरी के साथ जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने प्री-ऑर्डर किया शुरू
