
राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना।
हिंदी सिनेमा में ऐसे गिने-चुने स्टार ही रहे हैं, जिन्होंने असल मायनों में स्टारडम का स्वाद चखा है। और जब भी ऐसे स्टार्स की बात आती है तो हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का नाम सबसे पहले लिया जाता है, जिनका करियर सफलता की जीती-जागती मिसाल रही। लड़कियों के बीच उनकी दीवानगी का ऐसा आलम था कि लड़कियां उनके नाम का सिंदूर लगाती थीं। लेकिन, उनका करियर जितना ही चमकदार रहा, निजी जिंदगी उतनी ही उथल-पुथल भरी रही। अपने से आधी उम्र की हीरोइन डिंपल कपाड़िया से उनकी शादी, बेटियों का जन्म और फिर अलगाव हमेशा सुर्खियों का विषय रहा। अंजू महेंद्रू के साथ भी राजेश खन्ना का नाम जुड़ा और उनके निधन के बाद एक और नाम सामने आया, जो है अनीता आडवाणी का नाम। वहीं इस साल अनीता आडवाणी ने अपने कुछ बयानों से एक बार फिर सनसनी पैदा कर दी।
अनीता का राजेश खन्ना से गुपचुप शादी का दावा
अनीता आडवाणी ने ‘मेरी सहेली’ को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्होंने राजेश खन्ना से गुपचुप शादी की थी। अनीता आडवाणी ने बातचीत के दौरान कहा कि यह शादी पूरी तरह प्राइवेट थी और इसीलिए कभी इंडस्ट्री में कभी इसकी चर्चा नहीं हुई। इंडस्ट्री में पहले से ही दोनों को करीबी दोस्त के रूप में जाना जाता था, ऐसे में दोनों के रिश्ते के ज्यादा चर्चे नहीं हुए।
घर के मंदिर में की शादी
अनीता आडवाणी ने बातचीत में कहा था- ‘हमारे घर में एक छोटा सा मंदिर था। उन्होंने खास मेरे लिए सोने का, काले मोतियों वाला मंगलसूत्र बनवाया था। उन्होंने उसे मेरे गले में पहनाया और मेरे माथे पर सिंदूर लगाया। फिर बोले, “आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो।” और बस इस तरह हमारी शादी हो गई। ये रिश्ता केवल भावनात्मक नहीं था, बल्कि उन्होंने इस रिश्ते को शादी के रूप में स्वीकार किया था। भले ही हमने सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की, लेकिन हमने शादी की थी।’
डिंपल से पहले राजेश खन्ना की जिंदगी में आई थीं अनीता
अनीता ने इसी दौरान ये भी दावा किया था कि वह डिंपल कपाड़िया से पहले राजेश खन्ना की जिंदगी में आई थीं। अनीता ने कहा, ‘मैं बहुत कम उम्र की थी, जब उनसे मिली थी। उस दौरान मैं इतनी छोटी थी कि शादी के बारे में नहीं सोच सकती थी। बाद में मैं जयपुर लौट गई।’ अनीता आडवाणी के अनुसार, साल 1972 में वह राजेश खन्ना के करीब आ गई थीं। ये तब की बात है, जब सुपरस्टार ने डिंपल कपाड़िया से शादी नहीं की थी। अनीता ने कहा कि जब वह जयपुर लौट गईं तो दोनों के बीच दूरियां आ गईं, लेकिन फिर सालों बाद जब दोनों फिर मिले तो दोनों फिर करीब आए और साल 2000 के बाद से वह राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में रहने लगीं।
अनीता नहीं कर पाई थीं राजेश खन्ना के अंतिम दर्शन
अनीता राज ने राजेश खन्ना के निधन पर भी बात की और बताया कि जब वह आकिरी बार उनसे मिलने पहुंची तो उन्हें घर के अंदर जाने से रोक दिया गया। अनीता ने दावा किया कि बाउंसर्स ने उन्हें रोक दिया और वह चाहकर भी राजेश खन्ना के अंतिम दर्शन नहीं कर सकीं। उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में काका से मिलने गई थीं, लेकिन उन्हें रोक दिया गाय। राजेश खन्ना का परिवार दरवाजे पर खड़ा रहा और उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया। बता दें 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना का मुंबई में लंबी बीमारी के बाद 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
ये भी पढ़ेंः 25 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस का मर्डर, 10 साल बड़े बॉयफ्रेंड ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
चढ़ी आंखें और… कार में बैठीं नीसा देवगन का हाल देख चौंके फैंस, बोले – ‘लगता है बड़ा मैटर है’
