Pranjal dahaiya- India TV Hindi
Image Source : @GHARKEKALESH/X
प्रांजल दाहिया।

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की लोकप्रिय कलाकार प्रांजल दहिया इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। वजह है उनका एक लाइव परफॉर्मेंस वीडियो, जो हाल ही में इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो ने न सिर्फ फैंस का ध्यान खींचा है, बल्कि लाइव इवेंट्स के दौरान कलाकारों की सुरक्षा, दर्शकों के व्यवहार और आयोजकों की जिम्मेदारियों को लेकर भी एक नई बहस छेड़ दी है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग प्रांजल दहिया की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग का कहना है कि ऐसा उन्होंने मीडिया अटेंशन के लिए किया है।

बीच में ही प्रांजल ने रोका शो

वायरल हो रहे फुटेज में देखा जा सकता है कि प्रांजल दहिया स्टेज पर परफॉर्म कर रही होती हैं, तभी अचानक वह अपना शो बीच में रोक देती हैं। इसके बाद वह सीधे दर्शकों की ओर मुखातिब होती हैं और भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति को उसके कथित अनुचित व्यवहार के लिए फटकार लगाती हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ में से एक व्यक्ति का व्यवहार प्रांजल को असहज कर गया। आमतौर पर कलाकार ऐसी स्थितियों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन प्रांजल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने मंच से ही साफ शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर की और दर्शकों को शालीनता और मर्यादा बनाए रखने की सलाह दी।

यहां देखें वीडियो

प्रांजल ने क्या कहा?

वीडियो में प्रांजल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि दर्शकों को यह समझना चाहिए कि स्टेज पर परफॉर्म कर रही कलाकार किसी की बहन या बेटी की उम्र की भी हो सकती है। उन्होंने भावुक लेकिन दृढ़ अंदाज में कहा, ‘आप लोगों को सोचना चाहिए कि आपकी बहन और बेटी यहां खड़ी हैं, इसलिए ठीक से व्यवहार करें।’ इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं। थोड़ा खुद पर कंट्रोल करो।’

वायरल हो गया वीडियो

प्रांजल दहिया का यह रुख सोशल मीडिया पर कई लोगों को पसंद आया है। बड़ी संख्या में यूजर्स ने उनके साहस और आत्मसम्मान की तारीफ की है और कहा है कि कलाकारों को ऐसी परिस्थितियों में चुप नहीं रहना चाहिए। वहीं कुछ लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों होती हैं और आयोजक पहले से बेहतर इंतजाम क्यों नहीं करते। फिलहाल इस पूरे मामले पर प्रांजल दहिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद इवेंट ऑर्गनाइजर्स की भूमिका पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स यह मांग कर रहे हैं कि लाइव शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि कलाकार बिना किसी डर या असहजता के परफॉर्म कर सकें।

ये भी पढ़ें: पहले ही ऑडिशन में गजब दिखती थीं कृति सेनन, कर दी थी एक बात क्लियर, एक्टिंग देख कहेंगे- आपदा में अवसर तलाश ली!

एयरपोर्ट पर उमड़ी हजारों की भीड़ के बीच गिरे थलापति विजय, सुपरस्टार के लिए दीवानगी की हदें पार कर रहे फैन

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version