Rekha agastya nanda- India TV Hindi
Image Source : YOGEN SHAH INSTAGRAM
रेखा।

सोमवार शाम मुंबई में जब श्रीराम राघवन की वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ का प्रीमियर हुआ तो रेड कार्पेट पर सितारों की चमक बिखर गई। बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियां इस खास मौके पर मौजूद थीं, लेकिन सबकी निगाहें ठहर गईं वेटरन एक्ट्रेस रेखा पर, जो गोल्डन साड़ी में चमक रही थीं। उन्होंने ग्रैंड एंट्री की और इसी दौरान कुछ ऐसा कर गईं कि उसकी चर्चाएं उनके लुक, साड़ी और खूबसूरती से ज्यादा होने लगीं। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसमें उनके प्यार लुटाने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।

रेखा ने लुटाया अगस्त्या पर प्यार

हालांकि, उस शाम चर्चा उनकी खूबसूरती से ज्यादा उनके स्नेह ने बटोरी। खासकर फिल्म के लीड एक्टर अगस्त्य नंदा के लिए। 25 वर्षीय अगस्त्य अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाची हैं और रेखा का उनके प्रति अपनापन कैमरों में साफ झलकता दिखा। रेड कार्पेट पर पैपराजी के कैमरों ने एक बेहद भावुक पल कैद किया। रेखा सबसे पहले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने रुकीं। उन्होंने कुछ क्षणों के लिए हाथ जोड़े, सिर झुकाया और शांत श्रद्धा के साथ वहां खड़ी रहीं। इसके बाद वह अगस्त्य की तस्वीर की ओर बढ़ीं, धीरे से पोस्टर पर उनके चेहरे को छुआ और फिर आशीर्वाद स्वरूप एक फ्लाइंग किस दी। यह छोटा-सा इशारा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर दिल जीतने वाला पल बन गया।

यहां देखें वीडियो

क्या है फिल्म की कहानी

‘इक्कीस’ एक बायोपिक है, जो परमवीर चक्र से सम्मानित सबसे कम उम्र के योद्धा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के साहस, बलिदान और जीवन की कहानी कहती है। अगस्त्य नंदा इस फिल्म में इस युद्ध नायक की भूमिका निभा रहे हैं। खास बात यह भी है कि यह दिवंगत धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिसमें उन्होंने अरुण खेत्रपाल के पिता का किरदार निभाया है। फिल्म में जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर और राहुल देव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म पहले क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के चलते इसकी रिलीज को नए साल तक टाल दिया गया। निर्माता दिनेश विजान ने साफ कहा कि ‘इक्कीस’ को सिनेमाघरों में अपनी पूरी जगह और समय चाहिए था। अब यह फिल्म 1 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी।

अमिताभ ने फिल्म को लेकर बयां की थी फीलिंग्स

इससे पहले अमिताभ बच्चन खुद एक स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख चुके हैं। अपने ब्लॉग में उन्होंने पोते अगस्त्य के प्रदर्शन को देखकर उमड़ी भावनाओं को शब्दों में पिरोया। उन्होंने लिखा कि कैसे एक पल में उनकी यादें बहने लगीं।अगस्त्य के जन्म से लेकर, उसे पहली बार गोद में लेने तक, उसकी आंखों के रंग पर हुई बातचीत से लेकर, दाढ़ी से खेलने वाले उस नन्हे बच्चे तक और फिर उसके एक्टर बनने के फैसले तक। बिग बी ने स्वीकार किया कि जब भी अगस्त्य स्क्रीन पर आता है, वह अपनी नजरें हटा नहीं पाते।

ये भी पढ़ें: कभी 5 साल के ईशान खट्टर को गोद में पहुंचाया सेट, कभी बना संजय दत्त की लाश, कमाल के एक्टर की सर्वाइवल स्टोरी

‘ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं…’, लाइव रोक कर धाकड़ सिंगर ने मचा दी खलबली, बदतमीजी कर रहे शख्स की लगा दी वाट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version