tara sutaria- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@TARASUTARIA
तारा सुतारिया ने पेड पीआर का किया पर्दाफाश

एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से हाल ही में कुछ वीडियो चर्चा में रहे, जिन्हें लेकर तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। दरअसल, एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट का एक एडिटेड वीडियो हाल ही में चर्चा में रहा, जिसमें तारा सुतारिया को सिंगर के साथ स्टेज पर देखा गया। इसी दौरान सिंगर, एक्ट्रेस के गालों को चूमते हैं और इस पर वीर पहाड़िया के रिएक्शन को हाईलाइट किया गया। हालांकि, बाद में कपल ने आरोप लगाया कि इस वीडियो को एडिट करके शेयर किया गया है। वीर पहाड़िया ने बताया कि उनका रिएक्शन किसी और गाने के दौरान कैद किया गया था, जिसे तारा के स्टेज पर जाने के बाद वाले मोमेंट के साथ जोड़कर शेयर किया गया, जिसमें वह तारा और एपी ढिल्लों को स्टेज पर साथ देखकर असहज लग रहे थे। अब तारा सुतारिया ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इस वीडियो को अपनी छवि खराब करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा ‘पेड पीआर’ बताया है।

क्या है मामला?

जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि एक वीडियो में एपी ढिल्लों मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के दौरान तारा को स्टेज पर बुलाते हुए दिखाई दिए, जबकि वीर ऑडियंस के बीच कॉन्सर्ट में दिखाई दिए। परफॉर्मेंस के दौरान, गायक ने तारा को गले लगाया और उनके गाल पर किस किया, फिर शो जारी रखा। वायरल वीडियो में फिर वीर को बैकस्टेज खड़े दिखाया गया, जो साफ तौर पर असहज दिख रहे थे। तारा और वीर दोनों ही तब से एडिट किए गए वीडियो की आलोचना कर रहे हैं।

तारा सुतारिया ने पेड़ पीआर का किया पर्दाफाश

तारा ने इंस्टाग्राम पर एक इन्फ्लुएंसर का वीडियो शेयर किया, जिसमें इंफ्लूएंसर ने दावा किया है कि एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से तारा सुतारिया के एडिट वीडियो क्लिप पर निगेटिव वीडियो और कमेंट पोस्ट करने के लिए 6000 रुपये की पेशकश की जा रही है। तारा सुतारिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसी वीडियो का हवाला देते हुए दावा किया है कि ये सब उनकी छवि, करियर और पर्सनल रिलेशनशिप को बर्बाद करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

तारा सुतारिया का पोस्ट

क्लिप शेयर करते हुए तारा ने लिखा, “मेरी छवि खराब करने के लिए किए जा रहे इस पेड पीआर को उजागर करने और इस बारे में बोलने के लिए तनीषा मालरा का धन्यवाद। यह बेहद घिनौना है कि उन्होंने सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को भेजने के लिए अपमानजनक कैप्शन और चर्चा के टॉपिक्स की एक सूची तैयार की है। क्या ये सब मेरे करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है?? असल में मजाक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है। खुद देख लीजिए।”

Image Source : INSTAGRAM/@TARASUTARIA

तारा सुतारिया का पोस्ट

तारा सुतारिया ने जाहिर की नाराजगी

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में लिखा, “ये वो कैप्शन और बातें हैं जो सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को भेजी गई हैं, जिनका मकसद मेरी छवि खराब करना, मेरे रिश्ते और करियर को बर्बाद करना है। शर्मनाक और घिनौना। साफ है कि खुश लोगों को देखकर दुखी लोगों को तकलीफ होती है। मैं सच बोलना बंद नहीं करूंगी। खुद देख लीजिए।” तारा सुतारिया जहां अपने खिलाफ चलाए जा रहे निगेटिव पीआर का पर्दाफाश करने में व्यस्त हैं, वहीं वीर पहारिया और एपी ढिल्लों चट्टान की तरह अभिनेत्री के साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ेंः रणवीर सिंह ने छोड़ी तो इस सुपरस्टार के हाथ लगी ‘डॉन 3’! 19 साल पहले भी थे फरहान की पसंद, फिर शुरू हुई बातचीत?

एक भिखारी, चाय और पान वाले की सुपरहिट कहानी, 39 साल पहले आया 27 किरदारों वाला अनोखा शो, IMDb रेटिंग भी है शानदार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version