
श्रीलंका क्रिकेट टीम
Lasith Malinga: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है। यह टूर्नामेंट इस बार भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। आगामी ICC टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने लसिथ मलिंगा को नेशनल मेंस टीम का कंसल्टेंट फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। मलिंगा इस भूमिका में 40 दिनों (15 दिसंबर से 25 जनवरी) तक रहेंगे। आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने ये फैसला लिया है।
श्रीलंका टीम की तैयारियों में मदद करेंगे लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा इस T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों की तैयारी में मदद करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि मौजूदा टीम के तेज गेंदबाज मलिंगा के इंटरनेशनल अनुभव और डेथ बॉलिंग में उन्हें जो महारथ हासिल है, वह उनका फायदा उठाए, जिससे उन्हें आगामी वर्ल्ड कप में मदद मिल सके। मलिंगा के टीम से जुड़ने के बाद श्रीलंका के तेज गेंदबाज इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अच्छे तरीके से अपनी तैयारी कर पाएंगे।
8 फरवरी को श्रीलंका की टीम खेलेगी अपना पहला मैच
ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी 2026 को शुरू होगा, जिसका पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा। पहले दिन कुल 3 मैच खेले जाएंगे। वहीं श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 8 फरवरी को खेलेगी। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसके बाद उनका अगला मैच 12 फरवरी को ओमान से होगा। इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया है। इस ग्रुप में श्रीलंका के अलावा ओमान, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा रहा है मलिंगा का रिकॉर्ड?
इंटरनेशनल क्रिकेट में लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर में 30 टेस्ट, 226 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 101, वनडे में 338 और T20I में 107 विकेट चटकाए। वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 546 विकेट लेने में कामयाब रहे। अब वह श्रीलंका की टीम के साथ कंसल्टेंट कोच की भूमिका में काम करेंगे।
यह भी पढ़ें
केवल 41 बॉल पर ठोक दिए नाबाद 99 रन, एक रन की फिर भी रह गई कमी
RCB और DC को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस
