Priyanka Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI/INSTAGRAM-AVIVA BAIG
प्रियंका गांधी के बेटे की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम 31 दिसंबर को

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बेटे की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम बुधवार (31 दिसंबर) को रणथंभौर के सुजान शेर बाग रिज़ॉर्ट में होगा। इस कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी आज राजस्थान गए हैं और सोनिया गांधी बुधवार को पहुंचेंगी। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। बता दें कि प्रियंका गांधी के बेटे का नाम रेहान वाड्रा है और उनकी बुधवार को अवीवा बेग के साथ रिंग सेरेमनी होगी। 

रेहान वाड्रा के बारे में जानिए

रेहान वाड्रा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे हैं। उनका जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ। उनकी एक बहन मिराया वाड्रा भी है। रेहान ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के श्री राम स्कूल और फिर उत्तराखंड के देहरादून में स्थित दून स्कूल में की है। इसके बाद रेहान ने आगे की पढ़ाई ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से की। रेहान ने स्कूल ऑफ ओरियंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (एसओएस) से राजनीति की पढ़ाई भी की है लेकिन वह राजनीति में सक्रिय नहीं हैं।

उन्हें फोटोग्राफी का शौक है और उनका यही शौक उनका पैशन और पेशा बन गया।  वे वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, स्ट्रीट फोटोग्राफी और कमर्शियल फोटोग्राफी से संबंधित हैं। 

अवीवा बेग कौन हैं?

अवीवा बेग लंबे समय से रेहान वाड्रा की दोस्त हैं। अवीवा बेग दिल्ली से हैं और एक पॉपुलर फोटोग्राफर हैं। वह ‘एटेलियर 11’ की को-फाउंडर हैं जोकि एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस है। उनकी फोटोग्राफी को कई प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शित किया है। 

अवीवा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की है। उन्होंने मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री भी हासिल की है और वर्तमान में प्रोफेशनल फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं। अवीवा राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। 

अवीवा बेग की मां नंदिता बेग जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं और पिता इमरान बेग एक बिजनेसमैन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांधी और बेग परिवार पहले से एक-दूसरे को जानता है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version