Damien Martyn - India TV Hindi
Image Source : DAMIENMARTYN/INSTAGRAM
डेमियन मार्टिन और ग्रीम स्मिथ

एशेज 2025-26 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की हालत बिगड़ गई है। 54 साल के मार्टिन को गंभीर हालत में क्वींसलैंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका मेनिन्जाइटिस का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉक्सिंग डे के दिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और फिलहाल डॉक्टरो ने उन्हें इंड्यूस्ड कोमा में रखा है। बता दें, मेनिन्जाइटिस में दिमाग और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर की झिल्लियों में सूजन हो जाती है।

मार्टिन की हालत की जानकारी सामने आने के बाद क्रिकेट जगत से उनके समर्थन में दुआओं और शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच और खिलाड़ी डैरेन लेहमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- डेमियन मार्टिन को ढेर सारा प्यार और दुआएं। मजबूत बने रहो और लड़ते रहो, लीजेंड। परिवार के लिए भी ढेर सारा प्यार।

ESPNCricinfo के मुताबिक, मार्टिन के करीबी दोस्त और पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने न्यूज कॉर्प से बातचीत में कहा कि उन्हें सबसे बेहतर इलाज मिल रहा है। मार्टिन की पार्टनर अमांडा और उनका परिवार जानता है कि दुनिया भर से लोग उनके लिए दुआएं और शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

6 साल बाद टीम में किया कमबैक

डेमियन मार्टिन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले। 1992 में डेब्यू करने वाले मार्टिन को अचानक साल 1994 में टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। फिर 6 साल के अंतराल के बाद साल 2000 में उनकी टीम में वापसी हुई और स्टीव वॉ की मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा बने। मार्टिन ने 2006 की एशेज सीरीज के दौरान संन्यास लिया और अपने टेस्ट करियर में 4406 रन बनाए, जिसमें 13 शतक शामिल रहे। उनका औसत 46.37 रहा।

लगातार 2 बार जीता वर्ल्ड कप

ODI क्रिकेट में भी उनका योगदान बेहद अहम रहा। वह 1999 और 2003 ODI वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे। फाइनल में भारत के खिलाफ उन्होंने नाबाद 88 रन की पारी खेली थी और रिकी पोंटिंग के साथ 234 रन की साझेदारी की थी। अपने ODI करियर में मार्टिन ने 40.80 की औसत से 5346 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल हैं।

खेल से संन्यास के बाद कुछ समय तक कमेंट्री से जुड़े रहने वाले मार्टिन लंबे समय से सार्वजनिक जीवन से दूर रहे हैं। हालांकि, क्रिसमस ईव पर उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर X पर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था- अगर पुराने खिलाड़ी फिर से खेल सकते, तो यही वो मैच होता। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच, क्या माहौल है। फिलहाल पूरा क्रिकेट जगत डेमियन मार्टिन के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version