aamir khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHYANI
आमिर खान, अक्षय खन्ना।

अक्षय खन्ना ‘धुरंधर’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने रहमान डकैत की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके अभिनय और अंदाज की काफी चर्चा हुई। किसी को उनका खूंखार अंदाज पसंद आया तो किसी को FLIPPERACHI की धुन पर उनका डांस। यूं तो फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा अक्षय खन्ना के चर्चे हैं। अक्षय खन्ना ने अपने करियर में इससे पहले भी कई फिल्मों में अपने अभिनय से वाहवाही लूटी है, लेकिन ‘धुरंधर’ में सारी लाइमलाइट वही लूट ले गए। इस बीच अक्षय खन्ना का एक पुराना बयान चर्चा में है, जिसमें उन्होंने उस फिल्म के बारे में बात की थी, जिसकी स्क्रिप्ट शुरुआती तौर पर उन्हें ध्यान में रखते हुए लिखी गई थी, लेकिन बाद में ये आमिर खान के हिस्से लगी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। आमिर खान को इस फिल्म में उनके अभिनय के लिए खूब सराहा भी गया।

जब अक्षय के लिए लिखी फिल्म आमिर खान के हाथ लग गई

अक्षय खन्ना ने कुछ साल पहले मिड-डे इंडिया के साथ बातचीत में इस बारे में बात की थी। हम 2007 में रिलीज हुई ‘तारे जमीन पर’ की बात कर रहे हैं, जिसमें आमिर खान ने एक टीचर की भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस फिल्म के लिए आमिर नहीं बल्कि अक्षय खन्ना पहली पसंद थे। आमिर खान द्वारा निर्देशित और निर्मित ‘तारे जमीन पर’ एक आइकॉनिक फैमिली एंटरटेनर है और आज भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है।

अक्षय खन्ना के हाथ से गई तारे जमीन पर

अक्षय खन्ना से ‘तारे जमीन पर’ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई। दरअसल, फिल्म के लेखक अमोल गुप्ते ने स्क्रिप्ट अक्षय खन्ना को ध्यान में रखते हुए लिखी थी और उनके साथ ये फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन, वह अक्षय से पर्सनली नहीं जानते थे। इसी बीच उनकी मुलाकात आमिर खान से हुई, जिनसे उन्होंने अक्षय खन्ना से मिलने और उन्हें अपनी फिल्म की कहानी सुनाने की इच्छा जाहिर की। लेकिन, परिस्थितियों ने कुछ ऐसा मोड़ लिया कि फिल्म अक्षय की जगह आमिर खान के खाते में चली गई।

अक्षय खन्ना ने बताई थी पूरी कहानी

अक्षय खन्ना ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि अमोल उन्हें नहीं जानते थे, इसलिए उन्होंने आमिर से संपर्क किया और उनसे बात करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा- ‘अमोल गुप्ते एक दिन आमिर से मिले और उनसे कहा कि वो मुझे ‘तारे जमीन पर’ की स्क्रिप्ट सुनाना चाहते थे। उन्होंने आमिर से कहा कि आप उन्हें जानते हैं, उनके साथ काम किया है। क्या आप उन्हें फोन करके बता सकते हैं कि मैं उन्हें एक स्क्रिप्ट सुनाना चाहता हूं। लेकिन, आमिर ने कहा कि जब तक मैं खुद स्क्रिप्ट नहीं सुन लेता, इसकी सिफारिश उससे कैसे करूं। अमोल गु्प्ते ने आमिर को स्टोरी सुनाई और स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आ गई। वह इसे छोड़ना नहीं चाहते थे। ये उन्हें इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद ही इसमें काम करने का निर्णय लिया। मुझे ये बात पता भी नहीं थी। फिर एक दिन हमारी महबूब स्टूडियो में मुलाकात हुई, जहां उन्होंने मुझे पूरी घटना बताई और कहा कि मैंने उसे (अमोल गुप्ते) को तुम्हारे पास नहीं आने दिया और खुद ही फिल्म कर ली। मैंने कहा- कोई बात नहीं।’

ब्लॉकबस्टर थी 2007 में आई तारे जमीन पर

इस फिल्म की बात करें तो 2007 में आई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म एक साइकोलॉजिकल ड्रामा है, जिसे कई अवॉर्ड भी मिले थे, जिसमें तीन नेशनल अवॉर्ड भी शामिल हैं। फिल्म में आमिर खान के साथ दर्शील सफारी लीड रोल में थे और उनके साथ टिस्का चोपड़ा, तनय छेड़ा और विपिन शर्मा जैसे कलाकार भी अहम रोल में थे।

ये भी पढ़ेंः ‘बहुत मेहनत की है मैंने’, रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले कही थी ये बात, हमजा बनने के लिए बढ़ाया इतना वजन

फुकरा इंसान से हुई जिया शंकर की सगाई? एक्ट्रेस ने एक ही झटके में रूमर्स पर फेर दिया पानी, किया बड़ा ऐलान

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version