ranveer singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RANVEERSINGH
रणवीर सिंह।

2025 ने बॉलीवुड को जो सबसे बड़ा सरप्राइज दिया, वो सरप्राइज था ‘धुरंधर’। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने सबको चौंका दिया। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 26 दिनों में वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ धुरंधर 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म बन गई है। यही नहीं, आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म और 7वीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्म ऑफ ऑल टाइम बन गई है। लेकिन, फिल्म की जबरदस्त सफलता के बावजूद, लीड एक्टर रणवीर सिंह लो प्रोफाइल ही चल रहे हैं। अब तक उन्होंने फिल्म की सफलता पर कुछ नहीं कहा है और न ही कोई इंटरव्यू दिया है। लेकिन, फिल्म की रिलीज के पहले का उनका एक बयान जरूर सुर्खियों में है, जिसके बारे में पैपराजी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने बात की।

‘धुरंधर’ पर रणवीर सिंह का कमेंट

वरिंदर चावला ने हिंदी रश के साथ बातचीत में रणवीर सिंह के उस कमेंट के बारे में बताया, जो उन्होंने इस फिल्म की रिलीज से पहले किया था। उन्होंने बताया कि वह धुरंधर की रिलीज से पहले रणवीर से दो बार मिले और दोनों बार उन्होंने एक ही बात कही। उन्होंने कहा- ‘पाजी मैंने बहुत मेहनत की है’। और अब रणवीर की ये मेहनत सफल हो चुकी है। फिल्म की सफलता के बाद भी रणवीर का लो प्रोफाइल रहना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि वह बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक और एक्सप्रेसिव स्टार माने जाते हैं, लेकिन ‘धुरंधर’ सक्सेस के बाद भी वह मीडिया और लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं।

धुरंधर के लिए रणवीर सिंह का ट्रांसफॉर्मेंशन

पैपराजी वरिंदर चावला ने रणवीर के संघर्ष और मेहनत पर रोशनी डालते हुए कहा, ‘प्रमोशन के दौरान जब भी मेरी उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने बस एक ही बात कही – ‘पाजी, मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है।’ रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ में अपने किरदार ‘हमजा’ के लिए काफी मेहनत की थी। पहले तो उन्होंने इस रोल के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया और शूटिंग के बाद उतनी ही तेजी से उतना ही वजन कम भी किया। और फिल्म देखने के बाद साफ महसूस होता है कि यह सिर्फ रणवीर नहीं, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है।’

2019 से बड़ी सफलता का कर रहे थे इंतजार

रणवीर सिंह के लिए पिछले कुछ साल कुछ खास नहीं रहे। 2019 में आई ‘गली बॉय’ के लिए उन्होंने खूब तारीफें हासिल कीं, लेकिन इसके बाद उन्हें लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी हिट नहीं मिली. ‘83’ कोविड महामारी के कारण सफल नहीं हो सकी और इसके बाद आईं ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर द तोड़ दिया। हालांकि, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को दर्शकों का प्यार दिलाया, लेकिन ‘राक्षस’ और ‘बैजू बावरा’ जैसे प्रोजेक्ट अटक गए। ऐसे समय में आई ‘धुरंधर’, जो रणवीर सिंह के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि कमबैक का इम्तिहान थी और वह इस इम्तिहान में सफल भी हुए।

धुरंधर की रिलीज के बाद रणवीर सिंह का इंस्टाग्राम पोस्ट 

‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘किस्मत की एक खूबसूरत आदत है कि वो वक्त आने पर बदलती है… लेकिन फिलहाल… नजर और सब्र।’ बता दें, आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ दुनियाभर में 26 दिनों में 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगा।

ये भी पढ़ेंः फुकरा इंसान से हुई जिया शंकर की सगाई? एक्ट्रेस ने एक ही झटके में रूमर्स पर फेर दिया पानी, किया बड़ा ऐलान

झोपड़पट्टी में जन्मा मदर इंडिया का बिरजू, डायरेक्टर ने गोद लेकर संवार दी पूरी जिंदगी, एक ही झटके में बना दिया स्टार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version