
रेहान और अविवा।
राजनीति की चर्चित विरासत से अलग अपनी एक स्वतंत्र पहचान गढ़ने वाले रेहान वाड्रा की कहानी कला, रचनात्मकता और संवेदनशील सोच से बुनी हुई है। देश के अलग-अलग शहरों में पले-बढ़े रेहान ने बचपन से ही विविध संस्कृतियों और अनुभवों को करीब से देखा, जिसका असर उनकी सोच और अभिव्यक्ति पर साफ नजर आता है। पढ़ाई के लिए लंदन तक का सफर और फिर कला को अपना माध्यम बनाना और उन्होंने परंपरागत रास्तों से हटकर अपनी राह चुनी। रेहान ने अब अपनी जीवन संगिनी को चुन लिया है और आज आधिकारिक तौर पर सगाई करने जा रहे हैं, जिसमें उनकी मां-पिता के साथ परिवार के बाकी लोग भी शामिल होंगे। राहुल और सोनिया गांधी भी इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। बता रेहान की तरह ही उनकी पार्टनर भी काफी पढ़ी-लिखी हैं और दोनों का इंट्रेस्ट भी एक ही फील्ड में है।
रेहान का एजुकेशनल बैकग्राउंड
रेहान वाड्रा ने अपना बचपन देश के अलग-अलग शहरों में बिताया, जिसकी वजह से उनकी शिक्षा भी विभिन्न जगहों पर हुई। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की और कुछ समय देहरादून में भी अध्ययन किया। आगे की उच्च शिक्षा के लिए रेहान लंदन चले गए, जहां उन्होंने SOAS यूनिवर्सिटी से अपनी डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान उनकी रुचि कला, संस्कृति और रचनात्मक विषयों में रही, जिसने आगे चलकर उनके करियर की दिशा तय की। शिक्षा पूरी करने के बाद रेहान वाड्रा ने कला के क्षेत्र को अपना पेशा बनाया। वह एक पेशेवर इंस्टॉलेशन और विज़ुअल आर्टिस्ट हैं और रंगों, आकृतियों व छवियों के माध्यम से विचारों और भावनाओं को अभिव्यक्त करने में विश्वास रखते हैं। उन्हें वन्यजीव फोटोग्राफी का विशेष शौक है और वे अक्सर प्रकृति, जानवरों और खुले परिदृश्यों को अपने कैमरे में कैद करते नजर आते हैं।
रेहान और अविवा।
अविवा का एजुकेशनल बैकग्राउंड
इसके अलावा रेहान की मंगेतर अविवा बेग को पेंटिंग और वीडियो प्रोडक्शन में भी गहरी दिलचस्पी है। उन्होंने अपनी पेंटिंग्स और आर्टवर्क्स को दर्शाने के लिए कई प्रदर्शनियों का आयोजन किया है। उनके रचनात्मक कार्यों में प्रकृति, समाज और व्यक्तिगत अनुभवों की झलक साफ दिखाई देती है, जो उनकी कलात्मक संवेदनशीलता को दर्शाती है। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार अविवा बेग ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में स्कूली शिक्षा पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म और कम्युनिकेशन की पढ़ाई की, जिससे उनकी मीडिया और संचार से जुड़ी समझ और भी मजबूत हुई। वहीं अवीवा बेग दिल्ली में रहने वाली एक फोटोग्राफर हैं, जो डॉक्यूमेंट्री-स्टाइल फोटोग्राफी के जरिए रोजमर्रा के पलों को बेहद संवेदनशील तरीके से कैद करती हैं। वह ‘एटेलियर 11’ नामक फोटोग्राफी और प्रोडक्शन स्टूडियो की सह-संस्थापक भी हैं, जो देशभर की कई एजेंसियों और ब्रांड्स के साथ मिलकर काम करता है।
ये भी पढ़ें: वेकेशन पर अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय, बिता रहीं क्वालिटी टाइम, एक झलक देख खिलखिला उठे फैंस
