jiya shankar- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE PLAY DMF
अभिषेक मल्हान, जिया शंकर।

बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान यूट्यूबर फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान की जिया शंकर संग दोस्ती काफी चर्चा में रही। शो के दौरान खुद जिया शंकर ने ये बात मानी थी कि उनके मन में अभिषेक के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है, लेकिन अभिषेक ने साफ तौर पर कह दिया था कि उनके मन में जिया के लिए उस तरह की फीलिंग्स नहीं हैं। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया और फिर साथ भी दिखाई दिए, जिसके चलते फैंस को उम्मीद थी कि शायद दोनों के बीच कुछ हो सकता है। इसी बीच अभिषेक और जिया की सगाई की अफवाहें भी उड़ने लगीं, ऐसे में एक फोटो शेयर करते हुए खुद जिया शंकर ने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।

जिया शंकर ने शेयर की मिस्ट्री मैन के साथ फोटो

जिया शंकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने उन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि अभिषेक मल्हान और जिया शंकर सगाई करने वाले हैं। इस फोटो में जिया शंकर एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं, जो उनके माथे को चूम रहा है और इस किस पर उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया है। हालांकि, उन्होंने अपने साथ नजर आ रहे इस शख्स का नाम नहीं बताया है। मगर इस फोटो से साफ है कि जिया शंकर अभिषेक मल्हान नहीं, बल्कि किसी और के ही प्यार में गिरफ्तार हो चुकी हैं।

Image Source : INSTAGRAM/@JIYAASHANKAROFFICIAL

जिया शंकर ने मिस्ट्री मैन संग शेयर की कोजी फोटो

रूमर्स पर लगाया फुल स्टॉप

फोटो शेयर करते हुए जिया शंकर ने कैप्शन में लिखा- ‘चलो झूठी अफवाहों को 2025 में ही छोड़ देते हैं।’ इसी के साथ जिया नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। इस फोटो ने जिया शंकर के फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। हर कोई ये जानने को बेताब है कि आखिर जिया शंकर के साथ नजर आ रहा मिस्ट्री मैन कौन है। कमेंट करते हुए कई यूजर जिया शंकर से मिस्ट्री मैन के बारे में पूछ रहे हैं, वहीं कई ने अभिनेत्री को बधाई दी है।

पहले भी अफवाहों को किया था खारिज

ये पहली बार नहीं है जब जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान संग रोमांस की रूमर्स पर प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले भी वह साफ कर चुकी हैं कि अभिषेक मल्हान के साथ उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती का है और उससे ज्यादा कुछ नहीं। यही नहीं, जिया का ये भी कहना था कि अब दोनों की दोस्ती भी खत्म हो चुकी है। उन्होंने ट्रोलिंग, परिवार और खुद पर किए गए निजी हमलों पर भी प्रतिक्रिया दी थी और नाराजगी जाहिर की थी। जिया के अनुसार, उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है और किसी भी तरह की घटिया अफवाहों से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ेंः वेकेशन पर अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय, बिता रहीं क्वालिटी टाइम, एक झलक देख खिलखिला उठे फैंस

एक भिखारी, चाय और पान वाले की सुपरहिट कहानी, 39 साल पहले आया 27 किरदारों वाला अनोखा शो, IMDb रेटिंग भी है शानदार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version