raihan vadra aviva beg - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
रेहान वाड्रा और अवीवा बेग ने रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया।

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के घर जल्द ही शहनाइयां गूंजने वाली हैं। बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है। रेहान की आज अपनी लंबे समय से दोस्त और पार्टनर रहीं अविवा बेग से सगाई होने वाली है, जिससे पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। सगाई के बाद यह जोड़ा पहली बार परिवार के साथ छुट्टियों पर निकला है। रणथंभौर की वादियों में इस बार नए साल का जश्न उनके लिए कुछ ज्यादा ही खास है।

रणथंभौर में गांधी-वाड्रा परिवार का डबल जश्न

रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर चार में रेहान और अविवा बेग ने बाघों की अठखेलियों का कुछ ऐसा नजारा देखा जो कैमरे में कैद हो गया। वन्यजीव प्रेम और फोटोग्राफी के शौकीन इस जोड़े ने टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया और जंगल की सुंदरता को करीब से महसूस किया। रणथंभौर की वादियों में मंगलवार की शाम रेहान वाड्रा और उनकी मंगेतर अविवा बेग के लिए रोमांच से भरी रही।

देखें वीडियो-

होटल शेरबाग में सगाई कार्यक्रम की तैयारी

प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ होटल ‘शेरबाग’ में चार दिवसीय निजी प्रवास पर हैं। आज दोपहर को होटल शेरबाग में भी रेहान और अविवा बेग की सगाई की रस्म का कार्यक्रम है, जिसमें कई जानी-मानी हस्तियां शरीक होंगी। होटल में सगाई कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। कल दोपहर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा सड़क मार्ग से यहां पहुंचे हैं। आज गांधी और वाड्रा परिवार भी टाइगर सफारी का लुत्फ उठा सकता है।

7 साल से एक-दूसरे को जानते हैं रेहान-अविवा

रेहान और अवीवा पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ है। बताया जाता है कि रेहान की मां प्रियंका गांधी और अविवा की मां नंदिता बेग लंबे समय से अच्छी दोस्त हैं। नंदिता एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन पर भी काम किया है।

कौन हैं अविवा बेग?

अविवा बेग दिल्ली की रहने वाली एक जानी-मानी फोटोग्राफर हैं और ‘एटेलियर 11′ की को-फाउंडर हैं। यह एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस है, जो देशभर में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करता है। इसके तहत कई अड और शॉर्ट फिल्म्स भी बनाई जाती हैं। अविवा की पहचान सिर्फ उनके परिवार या रिश्तों से नहीं, बल्कि उनकी क्रिएटिव सोच और कला से बनी है। उन्होंने अपनी फोटोग्राफी को कई प्रतिष्ठित कला मंचों पर प्रदर्शित किया है।’ यू कैन नॉट मिस दिस’ (2023) जैसी प्रदर्शनी, जो मेथड गैलरी और इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम का हिस्सा रही से लेकर ‘द इल्यूसरी वर्ल्ड’ (2019) और इंडिया डिजाइन ID, K2 इंडिया (2018) तक, अविवा का काम कला जगत में सराहा गया है।

यह भी पढ़ें-

बॉलीवुड हीरोइनों को फेल करती हैं प्रियंका गांधी की होने वाली ग्लैमरस बहू अविवा बेग, बेटे रेहान संग 7 साल की डेटिंग

कौन हैं अविवा बेग के मां-बाप, अब बनेंगे रेहान वाड्रा के सास-ससुर, प्रियंका गांधी से है पुराना नाता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version