Vande Bharat- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
वंदे भारत

नई दिल्ली: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही पटरियों पर दौड़ेगी। इसकी खासियत ये है कि इसे जापान और चाइना में चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की तरह डिजाइन किया गया है। ये देखने में सुंदर है और इसकी कलर प्लेट पीली और ग्रे है, जो आंखों को काफी खूबसूरत दिखती है।

जानें और क्या-क्या सुविधाएं हैं?

यात्रियों की सुविधा के लिए रीडिंग लाइट सॉकेट मोबाइल होल्डर अलग से दिया गया है। ट्रेन के रेस्ट एरिया मे हॉट वॉटर की सुविधा अवेलेबल है। फ्लाइट जैसा अनुभव ट्रेन में बैठकर हो रहा है। अलग से पैन्ट्री एरिया है और खाना गरम करने की मशीन लगाई गई हैं, ये कूलिंग मशीन हैं।

सबसे खास बात ये है कि ट्रेन से निकलने वाला कूड़ा ट्रेन में ही डिकंपोज किया जाएगा। ट्रेन मे स्पीड, सफाई और कम्फर्ट का ध्यान रखा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन मे पहले से ही कवच सिस्टम इनस्टॉल है। AI से कैमरा कनेक्टेड है।

ट्रेन मे फायर रेजिस्टेंस सिस्टम है, जिसकी वजह से आग, एक कोच से दूसरे कोच में नहीं फैलेगी।

स्टाफ के लिए भी व्यवस्था

ट्रेन के स्टाफ के लिए भी अलग से रेस्ट एरिया बनाया गया है। भारतीय रेलवे के बेड़े में आई ये नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही  कोलकाता से गुवाहाटी के रूट पर दौड़ेगी।

पीएम मोदी का डबल स्ट्रोक

बंगाल और असम चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये प्रधानमंत्री मोदी का डबल मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। कोलकाता के हावड़ा से असम के गुवाहाटी तक पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के चलने से दोनों राज्यों की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी, क्योंकि ये ट्रेन दो राज्यों को जोड़ रही है इसलिए ट्रेन में दोनों राज्यों का लोकल फूड भी भरोसा जाएगा। कोलकाता का रसगुल्ला और असम की फेमस थाली भी परोसी जाएगी। 

कोलकाता से असम का रूट रेलवे में सबसे व्यस्त रूट माना जाता है, ऐसे में अब नई ट्रेन के आने से ट्रैफिक पर भी असर पड़ेगा।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version