
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 के आखिरी टेस्ट मुकाबले की शुरुआत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हो गई है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं कंगारू टीम ने सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों को अपने नाम करने के साथ पहले ही अजेय बढ़त हासिल कर ली थी, इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न के मैदान पर खेले गए चौथे मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ जरूर इस सीरीज को 3-1 पर लेकर आए। वहीं अब उनकी नजरें इस दौरे को 3-2 से खत्म करने पर होगी। सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी प्लेइंग 11 को लेकर एक ऐसा फैसला लिया जो इससे पहले 138 साल के इतिहास में नहीं देखने को मिला था।
सिडनी में 138 सालों में पहली बार नहीं खिलाया कोई स्पिनर
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के समय किया, जिसमें इस मुकाबले में कप्तानी संभाल रहे स्टीव स्मिथ ने जब जानकारी दी कि वह नाथन लियोन के बिना मैदान पर उतर रहे हैं। उसी के साथ 138 सालों में पहली बार ऐसा देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी टेस्ट में अपनी प्लेइंग 11 में किसी भी प्रमुख स्पिन गेंदबाज को शामिल नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी का विकेट स्पिन गेंदबाजों के लिए सबसे ज्यादा मददगार माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमें काफी बदलाव भी देखने को मिला है, जिसमें पिछले साल जब यहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था तो वह ढाई दिन में खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव जरूर किया है, जिसमें उन्होंने झाय रिचर्ड्सन की जगह पर ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर को शामिल किया है।
इंग्लैंड की देखने को मिली खराब शुरुआत
सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भी अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है, जिसमें उन्होंने गस एटकिंसन की जगह पर मैथ्यू पॉट्स को शामिल किया है। वहीं इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद जब पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया तो उन्हें अपनी ऊपरी क्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पहले सेशन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 114 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। जैक क्रॉली जहां 16 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं बेन डकेट के बल्ले से 27 जबकि जैकब बेथेल के बल्ले से 10 रनों की पारी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली के बराबर पहुंचे डेविड वॉर्नर, शतक जड़कर T20 क्रिकेट में कर डाला ऐसा कमाल
शतक भी नहीं आया काम, श्रेयस अय्यर के वापसी करते ही बाहर हो गया ये खिलाड़ी
