पत्नी की हत्या के बाद किया सुसाइड।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
पत्नी की हत्या के बाद किया सुसाइड।

गढ़चिरोली: जिले के धानोरा तालुका के रूपिनगट्टा गांव में एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। यहां पारिवारिक तनाव से जूझ रहे एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की और फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, किसान राकेश सुकना कुजूर (37) और उसकी पत्नी कलिष्टा राकेश कुजूर (32) 6 जनवरी को धान के खेत में काम करने के लिए गए थे। खेत में मृतक के पिता और उसकी बेटी भी मौजूद थे। दोपहर करीब तीन बजे पति-पत्नी यह कहकर वहां से निकले कि वे गांव लौट रहे हैं। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

खोजबीन के बाद दोनों का शव बरामद

देर रात तक कोई सुराग नहीं मिलने पर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद अगले दिन 7 जनवरी की सुबह फिर से व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान बुधवार की दोपहर को गागीरमेटा पहाड़ी क्षेत्र में कलिष्टा का शव पड़ा मिला। शव की स्थिति से स्पष्ट था कि उसके बाल पकड़कर पत्थर से सिर पटकते हुए उसकी हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में संदेह सीधे उसके पति राकेश पर गया, जो उस समय लापता था। महिला का शव मिलने के बाद पति की तलाश भी तेज कर दी गई। इसी बीच 8 जनवरी की सुबह राकेश सुकना कुजूर का शव उसके ही खेत की मेड़ पर मिला। शव के पास जहर की शीशी भी पाई गई। 

चार बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का हाथ

ग्राम पंचायत झाड़ापापड़ा के सरपंच खंडेराम उसेंडी ने घटना की जानकारी पुलिस सहायता केंद्र पेंढरी को दी। सूचना मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी पेंढरी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा किया और इस बात की पुष्टि की कि राकेश ने जहर खाकर आत्महत्या की है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच घरेलू विवाद और मानसिक तनाव के एंगल से की जा रही है। दंपति के चार बच्चे भी हैं, जिनका भविष्य अब अधर में है। बच्चों की परवरिश, शिक्षा और भविष्य की पूरी जिम्मेदारी उनके वृद्ध दादा पर आ गई है। वहीं इस पूरी घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। (इनपुट- नरेश सहारे)

यह भी पढ़ें-

बच्ची ने बिस्तर गीला किया तो सौतेली मां ने की हैवानियत, गर्म चम्मच से दागा प्राइवेट पार्ट

“मेरे पति बिस्तर के नीचे…”, आधी रात को महिला की एक कॉल पर पति को उठा ले गई पुलिस, जानें मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version