Shilpa Shetty- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-ANI
शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की पवित्र आरती में भाग लिया। दोनों बहनें शनिवार देर शाम मंदिर पहुंचीं और परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना करते हुए प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा। आरती समारोह के दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन भी किए। शिल्पा और शमिता गहन श्रद्धा से भरी आरती को देखते हुए भक्तिमय भाव में डूबी रहीं। इस अवसर पर उन्होंने पारंपरिक परिधान पहने थे। अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, ‘धड़कन’ स्टार शिल्पा शेट्टी ने आभार व्यक्त किया और इस यात्रा को विशेष बताते हुए कहा कि वह जल्द ही दोबारा आना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग यहां स्वयं नहीं आते, बल्कि स्वयं महाकाल हमें बुलाते हैं। ऐसा लगता है कि आखिरकार हमें हमारा बुलावा मिल गया है। यह एक अनूठा अनुभव था, और यह पहली बार था जब मैंने शयन आरती में भाग लिया। यह बहुत ही सुनियोजित था। मैं दोबारा आना चाहूंगी।’

पहली बार पहुंची थीं शमिता शेट्टी

इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए, भगवान शिव की एक समर्पित भक्त शमिता शेट्टी ने कहा कि इस यात्रा ने उन्हें शांति और आध्यात्मिक संतुष्टि का अनुभव कराया। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां पहली बार आई हूं, और जैसा कि शिल्पा ने कहा, आखिरकार मुझे मेरा निमंत्रण मिल गया। और मैं इस समय बहुत शांति महसूस कर रही हूं। यह हम दोनों के लिए और सभी के लिए बहुत ही सुंदर ढंग से आयोजित किया गया है।’ उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे स्थित महाकालेश्वर मंदिर, भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के कारण अत्यंत धार्मिक महत्व रखता है। शाम को होने वाली ‘शयन आरती’ के साथ-साथ, श्रद्धालु शुभ भस्म आरती के लिए भी मंदिर में उमड़ते हैं, जो शुभ ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 3:30 से 5:30 बजे के बीच की जाती है। मंदिर की परंपराओं के अनुसार, यह अनुष्ठान सुबह तड़के बाबा महाकाल के द्वार खोलने के साथ शुरू होता है, जिसके बाद पंचामृत से पवित्र स्नान कराया जाता है। पंचामृत दूध, दही, घी, चीनी और शहद का एक पवित्र मिश्रण है। इसके बाद देवता को भांग और चंदन से सुशोभित किया जाता है, जिसके बाद ढोल की थाप और शंख की गूंज के साथ अनूठी भस्म आरती और धूपदीप आरती होती है।

ये भी पढ़ें- फुलेरा प्रधान मंजू देवी ने दिखाई ऐसी बॉडी, खिसक जाएगी वनराकश की हवा, लड़ाकू पत्नी भी हो गईं इंप्रेस

प्रशांत तमांग से पहले इस इंडियन आइडल विनर की भी हो चुकी है मौत, 20 दिन की बेटी का चेहरा देखना भी नहीं हुआ था नसीब

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version