
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होंगे PM मोदी।
गांधीनगर: पीएम मोदी सोमनाथ दौरे पर हैं। यहां आज सुबह करीब 9:45 बजे वह शौर्य यात्रा में भाग लेंगे। यह एक औपचारिक शोभा यात्रा है, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की जाती है। शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकलेगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक होगा। इसके बाद, करीब 10:15 बजे पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। वहीं पीएम मोदी यहां सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
8 जनवरी को शुरू हुआ पर्व
बता दें कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, 8 जनवरी को शुरू हुआ। यह पर्व 11 जनवरी 2026 तक चलेगा। सोमनाथ में आयोजित किया जा रहा यह पर्व भारत के उन असंख्य नागरिकों की स्मृति में मनाया जा रहा है, जिन्होंने मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान दिया और जो आने वाली पीढ़ियों की सांस्कृतिक चेतना को प्रेरित करते रहेंगे। यह कार्यक्रम 1026 ईस्वी में महमूद गजनी के सोमनाथ मंदिर पर किए गए आक्रमण की 1,000वीं वर्षगांठ की स्मृति में आयोजित किया गया है।
राजकोट भी जाएंगे पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी राजकोट जाएंगे। इस दौरान वह सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र के लिए दो दिवसीय ‘वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन’ (वीजीआरसी) का उद्घाटन करेंगे। इसका मकसद नवप्रवर्तकों, उद्यमियों, निवेशकों, स्टार्टअप, वैश्विक साझेदारों और सरकार सहित अन्य हितधारकों को एक मंच पर लाना है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 110 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के भाग लेने के साथ 1,500 से अधिक समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
कारोबारी बैठकों में शामिल होंगी कंपनियां
इसके अलावा राजकोट में 1,800 से अधिक कारोबारी बैठकें भी तय की गई हैं। इस सम्मेलन में टोरेंट पावर लिमिटेड, कोसोल, अदाणी ग्रीन, एस्सार समूह, नायरा एनर्जी, ज्योति सीएनसी और कई अन्य प्रमुख कॉरपोरेट कंपनियां भाग लेंगी। इस दौरान 400 से अधिक प्रदर्शक कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य पालन, रक्षा, ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, इंजीनियरिंग, तथा बंदरगाह और लॉजिस्टिक सहित विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
110 अंतरराष्ट्रीय खरीदार लेंगे हिस्सा
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस बैठक में इंजीनियरिंग, कृषि और कपड़ा जैसे विविध क्षेत्रों में अमेरिका, यूरोपीय देशों और ऑस्ट्रेलिया सहित 16 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 110 अंतरराष्ट्रीय खरीदार हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 20 राष्ट्रीय खरीदार भी इस बैठक का हिस्सा होंगे, जो सहयोग और विकास के अवसरों को और मजबूत करेंगे।
यह भी पढ़ें-
सोमनाथ मंदिर में क्या होने वाला है, PM मोदी ने 21 साल पुरानी तस्वीरें शेयर कर क्या कहा?
नाबालिगों के आपसी रिश्तों पर कानून की सख्ती पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, जानिए क्या दिए सुझाव?
