Virat Kohli - India TV Hindi
Image Source : PTI
विराट कोहली

विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में कमाल कर रहे हैं। विराट ने 11 जनवरी को वडोदरा में खेले गए पहले ही ODI मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी जड़ते हुए बड़ा कारनामा किया। उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। 

विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे ODI में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था। उसके बाद से किंग कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं और लगातार 5 फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं। अब उनके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ODI मैच में 4 भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने और नया इतिहास रचने का मौका है।

विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास?

दरअसल, विराट कोहली अपने पिछले 5 ODI मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। अगले मैच में अर्धशतक जड़ते ही वह लगातार 6 ODI मैचों में पचास से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी विराट कोहली भारत के महान सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे के साथ बराबरी पर हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने लगातार 5 ODI मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने का कारनामा किया है, लेकिन अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज लगातार 6 ODI मैचों में ऐसा नहीं कर पाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 जनवरी को राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे ODI मैच में विराट कोहली के पास यह बड़ा कीर्तिमान रचने का शानदार मौका होगा।

बाबर आजम की कर सकते हैं बराबरी

गौरतलब है कि ODI क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 12 बल्लेबाज ही लगातार 6 या उससे ज्यादा मैचों में पचास से ज्यादा रन बनाने में सफल हो पाए हैं। इनमें बाबर आजम (6), पॉल स्टर्लिंग (6), शे होप (6), क्रिस गेल (6), रॉस टेलर (6), केन विलियमसन (6), मोहम्मद यूसुफ (6), मार्क वॉ (6), एंड्रयू जोन्स (6), गॉर्डन ग्रीनिज (6), इमाम उल हक (7) और जावेद मियांदाद (9) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs NZ: कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे, नोट कीजिए टाइम और डेट

भारतीय टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक मिली कप्तानी, ऋषभ पंत चोटिल और आयुष बदोनी की टीम इंडिया में एंट्री

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version