Hrithik Roshan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ HRITHIKROSHAN
ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन बीते दिनों अपने 52वें जन्मदिन पार्टी को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे और इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। ऋतिक इन दिनों अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर रहे हैं और अक्सर ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर 90 सेकेंड में उदासी छूमंतर करने का नुस्खा भी शेयर किया है। ये सकारात्म सोच का पुलंदा देखते ही उनके फैन्स भी खुश हो गए हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। अगर आप भी ऋतिक रोशन की तरह जीवन दर्शन के सवालों को लेकर जिज्ञासू रहते हैं तो ये पोस्ट आपकी सोच में सकारात्मकता ला सकता है और हो सकता है कि कुछ परिवर्तन भी आ ही जाए। आइये जानते हैं क्या बोले ऋतिक रोशन। 

फैन्स को पसंद आई बात

ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए कुछ गहरे विचार साझा किए हैं। जिसमें ऋतिक लिखते हैं, ‘बहुत अच्छा समय बीता। अब अचानक ही दुनिया की सारी बुराइयां मेरे सामने, मेरे चारों ओर, मेरे नीचे, मेरे ऊपर फैल गई हैं, सारी अच्छाइयां गर्व से अपना दूसरा पहलू दिखा रही हैं, और दिन तेजी से बीत रहा है, यह चमकीला, अद्भुत, खुशनुमा दिन। हम कितनी बुद्धिमानी से इसे मानसिक रूप से तोड़-मरोड़ कर अपने दिलों में बसे इस दुख के हल्के से स्वर को परखते और जांचते हैं और विजयी होकर अपने ही मनगढ़ंत, अक्सर भ्रमपूर्ण सिद्धांतों, कारणों और समाधानों तक पहुंच जाते हैं, फिर भी इस प्रतीत होने वाली तर्कहीन और अर्थहीन उदासी के आलिंगन से खुद को बाहर निकालने में बुरी तरह असमर्थ हैं।

यह हमें बिना किसी चेतावनी के अपनी ओर खींच लेती है। इसलिए मैं यहां अपनी वर्तमान भावनाओं को बड़े-बड़े शब्दों में व्यक्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं, ताकि उनके नीचे छिपी निराशा को छुपा सकूं और साथ ही कुछ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए इसे जल्दी से बेच सकूं। और बस यही चलता रहता है। दुनिया की यह अद्भुत स्थिति है जहां बेतुकी चीजों को अच्छे से पेश करने पर उनकी चाहत इतनी तीव्र और तार्किक हो जाती है कि मेरा सिर चकरा जाता है। वैज्ञानिक तथ्य: कोई भी भावना अपने मूल रूप में केवल 90 सेकंड तक ही रहती है, इससे पहले कि वह रूपांतरित होकर किसी दूसरी भावना में विलीन हो जाए। इसमें मुझे 45 सेकंड लगे। 45 सेकंड शेष। जो कुछ लोग अंततः इस अटपटी पोस्ट के ‘क्यों’ को न समझने पर भौंहें चढ़ाएंगे, मेरे दोस्तों, आप वास्तव में जीवन को वैसे ही जी रहे हैं जैसे इसे जीना चाहिए।’

गर्लफ्रेंड सबा आजाद को पसंद आए खयाल

ऋतिक रोशन फिल्मी दुनिया के सबसे सुलझे हुए सुपरस्टार्स में से एक हैं। बीते दिनों जन्मदिन पर उनकी पार्टी में उनकी एक्स वाइफ सुजैन को उनके बॉयफ्रेंड के साथ देख लोग चौंक गए। क्योंकि ये लोगों के लिए देखना असहज है कि तलाक के बाद भी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक्स पति की जन्मदिन की पार्टी में जा सकती है। साथ ही यहां उसके एक्स पति की गर्लफ्रेंड भी हो। भले ही लोगों को ये असहज लगे लेकिन ऋतिक रोशन की जिंदगी इतनी ही सुलझी हुई और प्रेम से भरी है। ऋतिक के इन खयालों पर उनकी गर्लफेंड ने भी कमेंट किया है और इसे मॉर्निंग पेज फॉर द विन बताया। 

ये भी पढ़ें- खाकी वर्दी वाला IPS अधिकारी, फिल्मों में दिखा चुका है रौब, पुलिसिंग के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी चला रहा सिक्का

Taskaree: हॉवर्ड से पढ़ा है इमरान हाशमी की सीरीज का ये शैडो विलेन, एक्टिंग ऐसी कि पूरी तस्करी टीम का घूमा दिमाग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version