
मृतक जीजा-साली की फाइल फोटो।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे ट्रैक पर मिले दो शवों ने न सिर्फ पुलिस बल्कि आम जनता को भी हैरान कर दिया है। ‘प्यार, रिश्तेदारी और मौत’ के इस त्रिकोण ने कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं। गुरुवार रात करीब 3 बजे जब दुनिया गहरी नींद में सो रही थी, तब कोतवाली देहात क्षेत्र के खदरा फाटक के पास जीजा-साली हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के चीथड़े उड़ गए और शवों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शिनाख्त शुरू की, तो परत दर परत कहानी खुलती चली गई।
तिल-कपड़ों से हुई पहचान
मृतक की पहचान रितेश कुमार सिंह निवासी गडेउरा, बघौली और युवती की पहचान मुस्कान निवासी सुमेरपुर, मल्लावां के रूप में हुई। जांच में जो खुलासा हुआ उसने सबको चौंका दिया। मृतक युवक रितेश, मुस्कान के सगे जीजा का बड़ा भाई था। यानी दोनों रिश्ते में जीजा और साली लगते थे। शरीर की हालत इतनी खराब थी कि चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। रितेश के भाई ने उसके बाएं कान के पीछे तिल और कपड़ों से पहचान की, जबकि मुस्कान की मां ने बेटी के कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त की।
हरियाणा की एक फैक्ट्री में काम करता था रितेश
मिली जानकारी के अनुसार रितेश हरियाणा की एक फैक्ट्री में काम करता था और अविवाहित था। भाई ने दोपहर में फोन पर बताया था कि वह हरदोई आ रहा है। रितेश बुआ के घर सामान रखकर लखनऊ जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन सुबह उसकी लाश मिली। मौत के आगोश में मिली मुस्कान मंगलवार को अपने घर से ‘दवा लेने’ के बहाने निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजन उसे ढूंढते रहे और उधर वह मौत के सफर पर निकल चुकी थी।
2 साल से चल रहा था अफेयर
बुधवार रात रितेश हरदोई पहुंचा और फिर दोनों खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए। इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 जुलाई 2024 को रितेश के छोटे भाई की शादी मुस्कान की बड़ी बहन से हुई थी। शादी के बाद रितेश का मुस्कान के घर आना-जाना बढ़ा और इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। कयास लगाए जा रहे हैं कि सामाजिक लोक-लाज और रिश्ते की मर्यादा के कारण जब उन्हें अपना भविष्य धुंधला नजर आया, तो उन्होंने मौत को गले लगाना बेहतर समझा।
हालांकि, परिजनों ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है और कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
(हरदोई से राम की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
लखनऊ में एक और ‘हैवान’! अब नर्सिंग छात्रा से दरिंदगी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
4 दिन बाद दूल्हा बनने वाला था छोटा भाई, बड़े भाई ने 28 बार चाकू से गोदकर की हत्या, जानें वजह
