Sanjay Raut BMC Election 2026 Result- India TV Hindi
Image Source : PTI
BMC चुनाव परिणाम पर बोले संजय राउत। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनाव के परिणाम सामने आने शुरू हो चुके हैं। इस चुनाव में ज्यादातर जगहों पर भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति का दबदबा है। राज्य में सबसे अहम बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में भाजपा और शिवसेना का गठबंधन आगे चला जा रहा है। अब इस चुनाव परिणाम को लेकर राजनीतिक दलों के रिएक्शन भी सामने आने शुरू हो गए हैं। शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने मुंबई जैसे शहर में वोटिंग पैटर्न को एक गंभीर मामला बताया है।

 

क्या बोले संजय राउत?

BMC चुनावों पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “मुंबई जैसे शहर में जो वोटिंग पैटर्न चल रहा है, वह एक गंभीर मामला है। हजारों लोगों के नाम, जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भी वोट दिया था, उन इलाकों से गायब हैं जहां शिवसेना (UBT), MNS या कांग्रेस है। EVM मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है। चुनाव आयोग हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। कल, बीजेपी के सीनियर नेताओं और चुनाव आयोग के स्टाफ के बीच एक मीटिंग हुई, क्यों? आचार संहिता अभी भी लागू है।”

उन्होंने यह भी कहा, “वोटिंग परसेंटेज आने से पहले ही एग्जिट पोल आ गए। बीजेपी ने अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। हमने लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे डरे नहीं।”

मुंबई में BMC के 227 सीटों पर वोटों की गिनती के लिए 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर में एक बार दो वार्ड के वोटों की गिनती होगी। इस तरह एक बार में 46 वार्ड के वोट गिने जाएगे। इसके बाद अगले 46 वार्ड के वोट गिने जाएंगे। महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव को 2029 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। नगर निकाय चुनाव सियासी पार्टियों के लिए इसलिए भी अहम हैं क्योंकि 20 साल बाद जहां ठाकरे ब्रदर्स साथ आए हैं, वहीं राज्य में सरकार के साथी पालिका चुनाव में आमने-सामने हैं। गुरुवार को महानगर पालिका चुनाव के लिए करीब 53 फीसदी वोटिंग हुई है।

ये भी पढ़ें- BMC Election Results 2026 Live: बीएमसी में भाजपा-शिवसेना की लहर, ठाकरे ब्रदर्स को छोड़ा पीछे, देखें रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट

Maharashtra Municipal Corporation Election Results Live: महाराष्ट्र महानगरपालिका के लिए वोटों की गिनती जारी, BJP रुझानों में काफी आगे, जानें बाकी पार्टियों का हाल

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version