mamata banerjee- India TV Hindi
Image Source : PTI
ममता बनर्जी

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की एडवांस तैयारी साफ दिखाई दे रही है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पूरी तरह से मुकाबला करने के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। ममता बनर्जी का फोकस अब हिन्दुओं के वोट पर है। आज सीएम ममता ने नॉर्थ बंगाल के सिलीगुड़ी में हर हर महादेव के नारे लगाकर महाकाल महातीर्थ मंदिर का शिलान्यास किया।

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा की 

ममता ने सिलीगुड़ी के माटिगाड़ा में मंदिर परिसर में भगवान शिव के महाकाल अवतार की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बनाने की घोषणा की। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ”216 फुट ऊंची इस संरचना में भगवान शिव की 108 फुट ऊंची कांस्य मूर्ति होगी। महाकाल महातीर्थ दुनियाभर में भगवान शिव के सबसे बड़े मंदिर परिसरों में से एक होगा। यह दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद रोज कम से कम एक लाख श्रद्धालु भोले बाबा के दर्शन करने आएंगे। सिलीगुड़ी धार्मिक पर्यटन का हब बनेगा। इससे पूरे नॉर्थ बंगाल की इकॉनमी को फायदा होगा।”

बारह ज्योतिर्लिंग के मंदिर भी बनेंगे

ममता बनर्जी ने सरकारी खजाने से महाकाल महातीर्थ मंदिर के लिए 344 करोड़ रुपए दिए है। 17 एकड़ में बनने वाले इस मंदिर में महाकाल की विशाल प्रतिमा के अलावा बारह ज्योतिर्लिंग के मंदिर भी बनेंगे, म्यूजियम बनेगा और एक कन्वेंशन सेंटर होगा। ममता ने कहा कि महाकाल का मंदिर सिलीगुड़ी का भाग्य बदलने वाला होगा।

इससे पहले ममता ने कोलकाता में दुर्गा मंदिर की आधारशिला रखी थी। दीघा में जगन्नाथ मंदिर बनवाया। ममता ने कहा कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं, सबको साथ लेकर चलती हैं लेकिन बीजेपी हिन्दुओं की बात करके दंगे भड़काती है। मुसलमानों को टारगेट करती है और बंगालियों से नफरत करती है इसलिए बंगाल में बीजेपी की कोई जगह नहीं है। 

प्रवासियों को लेकर BJP को क्यों टारगेट किया?

इसके बाद ममता ने दूसरे राज्यों में बंगाली प्रवासियों के साथ मारपीट और बदसलूकी का मुद्दा उठाया। ममता ने कहा कि जहां भी बीजेपी का राज है, वहां बंगाली अप्रवासियों के ऊपर अत्याचार हो रहा है, ये ठीक नहीं है।

बता दें कि ममता ने बंग्लाभाषियों पर हमले का मुद्दा इसलिए उठाया, क्योंकि इस मुद्दे पर आज मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में जबरदस्त हंगामा हुआ। लोगों ने हाइवे जाम कर दिया, गाड़ियों पर पथराव किया। ट्रेनों को रोक दिया और कई जगह आगज़नी की। ये लोग झारखंड में बंगाली मजदूर अलाउद्दीन शेख की हत्या से नाराज थे। बेलडांगा के शुजातपुर गांव का रहने वाला, अलाउद्दीन शेख़ झारखंड के पलामू में काम करता था। अलाउद्दीन का शव उसके कमरे में छत से लटका हुआ मिला। परिवार वालों ने इल्जाम लगाया कि अलाउद्दीन को सिर्फ इसलिए पीट पीटकर मार दिया गया क्योंकि वो बंगाली था और बांग्ला बोल रहा था। जैसे ही ये खबर फैली तो बेलडांगा में हंगामा शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें-

‘हरियाणा देखा, दिल्ली देखा और अब बंगाल के भी नतीजे देखेंगे…’, CM ममता को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया जवाब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version