
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
Maharashtra Mumbai BMC Election Result 2026: महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर महापालिका में हुए चुनाव में बीजेपी धुंआधार जीत की तरफ अग्रसर है। सबसे बड़ी बात ये है कि बीएमसी में पहली बार बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। इतना ही नहीं, रुझानों में नागपुर से लेकर पुणे तक भाजपा जीत का परचम लहरा रही है और यहां अपना मेयर बना सकती है। इससे भी बड़ी बात ये है कि बीएमसी में अपना आधिपत्य जमाने वाले ठाकरे बंधुओं को जनता ने नकार दिया है। इस तरह से कहें तो चुनाव से पहले साथ आए ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी पूरी तरह से फेल हो गई है। तभी 22 शहरों में राज ठाकरे की मनसे फेल हो गई है।
बीएमसी के लिए हो रही मतगणना में बीजेपी 88 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। यहां बीजेपी और शिंदे की शिवसेना अपने दम पर बहुमत हासिल करती दिख रही है लेकिन मराठी मानुष की बात करने वाले और मंच से मराठी अस्मिता की हुंकार भरने वाले राज ठाकरे को जनता ने इस चुनाव में पूरी तरह से नकार दिया है। उनकी पार्टी मनसे को ना तो महाराष्ट्र में, ना ही मुंबई में और न ही पुणे में कोई जन समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।
अब तक के रुझानों से पता चलता है कि मुंबई की बीएमसी में बीजेपी गठबंधन को प्रचंड जीत मिल रही है जबकि राज ठाकरे की मनसे दहाई अंक भी पार नहीं कर पा रही है। बीएमसी ही नहीं बल्कि मुंबई से बाहर भी राज ठाकरे की मनसे का सफाया हो गया है।
बता दें कि राज ठाकरे की मनसे ने सभी 29 शहरों में सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे, कुछ प्रमुख सीटों पर ही चुनाव लड़ा है। मुंबई के बीएमसी के कुल 227 वार्ड में गठबंधन के तहत मनसे ने उद्धव ठाकरे की सेना (UBT) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। मनसे ने 20 से 30 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा था लेकिन उसे मात्र पांच सीट पर उसे जीत मिलती दिख रही है।
