शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत- India TV Hindi
Image Source : PTI
शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत। फाइल

मुंबईः मुंबई के महापौर पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया कि भाजपा और शिवसेना के नवनिर्वाचित पार्षदों के फोन सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा टैप किए जा रहे हैं। राउत ने कहा कि बीजेपी के पार्षदों पर उसी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने ही पार्षदों के फोन भी टैप कर रही है। संजय राउत ने दावा किया कि मुंबई के महापौर का फैसला दिल्ली से किया जा रहा है, जोकि महाराष्ट्र का अपमान है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की कड़ी आलोचना की। 

बीजेपी-शिंदे सेना को मिला है बहुमत

बता दें कि मुंबई के महापौर पद के लिए दौड़ तेज होने और सत्तारूढ़ शिवसेना के रुख को लेकर अनिश्चितता बढ़ने के बीच संजय राउत ने मंगलवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। हाल में हुए चुनावों में, भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने देश के सबसे धनी नगर निकाय पर ठाकरे परिवार के लगभग तीन दशक लंबे एकाधिकार को समाप्त कर दिया। बीएमसी चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया। भाजपा को 89 और शिवसेना शिंदे को 29 सीटें मिलीं। 

शिंदे ने अपने पार्षदों को होटल में ठहराया

इसके बाद शिवसेना शिंदे गुट ने अपने सभी 29 नवनिर्वाचित सदस्यों को मुंबई के एक आलीशान होटल में ठहराया, जिसका बहाना नगर निकाय के कामकाज पर एक कार्यशाला आयोजित करना था। शिंदे लगातार इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि मुंबई का अगला महापौर महायुति (भाजपा-शिवसेना गठबंधन) का सदस्य होगा। हालांकि, उन्होंने शिवसेना की ओर से भी इस पद पर दावे का संकेत दिया था और इसे बाल ठाकरे की जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके प्रति सम्मान का प्रतीक बताया था, साथ ही शिवसैनिकों की भावनाओं का हवाला भी दिया था। 

बीजेपी ने संजय राउत के आरोपों को खारिज किया

महाराष्ट्र भाजपा के मीडिया प्रभारी नवनाथ बान ने संजय राउत के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें फोन टैपिंग की जरूरत नहीं है, लेकिन राउत को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी के सत्ता में रहने के दौरान एकनाथ शिंदे और उदय सामंत के फोन कौन टैप कर रहा था। हमें पार्षदों का पूरा समर्थन प्राप्त है और हम ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version