
भारतीय क्रिकेट टीम।
भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने के लिए मैदान पर उतरी तो उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इससे पहले कोई भी एशियाई टीम हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया का अभी तक टी20 इंटरनेशनल में घर और बाहर दोनों ही जगह शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें वह वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ तीसरी ऐसी टीम है जो 2 बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है। वहीं अब टीम इंडिया ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो इससे पहले वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ 2 टीम हासिल करने में कामयाब हो सकी थी।
घर पर 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली एशियाई टीम बनी भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान पर खेलने उतरी तो ये घर पर उनका 100वां मैच था, जिसके साथ ही टीम इंडिया एशिया में पहले ऐसी टीम बन गई जो ये उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हो सकी है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में बात की जाए तो उसमें भारत से पहले न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम इस कारनामे को अंजाम देने में कामयाब रही थी। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर है, जिन्होंने अब तक कुल 113 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले घर पर खेले हैं। वहीं इसके बाद 108 टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ वेस्टइंडीज की टीम दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे नंबर पर अब 100 टी20 इंटरनेशनल मैच घर पर खेलने के साथ भारतीय टीम है।
टी20 इंटरनेशनल में घर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें
- न्यूजीलैंड – 113 टी20 मैच
- वेस्टइंडीज – 108 टी20 मैच
- भारत – 100 टी20 मैच
- साउथ अफ्रीका – 84 टी20 मैच
- जिम्बाब्वे – 84 टी20 मैच
- बांग्लादेश – 82 टी20 मैच
टीम इंडिया का अब तक घर पर दिखा शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में अब तक घर पर शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें घरेलू हालात में उन्हें मात देना किसी भी विरोधी टीम के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहा है। टीम इंडिया का घर पर खेले गए पिछले 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें से उन्होंने 67 मैचों में जहां जीत हासिल की है तो वहीं 29 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
ये भी पढ़ें
भारतीय खिलाड़ी ने पानी पीने के चक्कर में गंवाया अपना विकेट, हास्यास्पद तरीके से हुआ रन आउट
U19 World Cup में भी होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, बन रहे हैं ये समीकरण
