AR Rahman- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SIYARAMKIJAI,ARRAHMAN
अरुण गोविल और एआर रहमान

ऑस्कर विजेता कंपोजर ए आर रहमान हाल ही में BBC एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में अपनी टिप्पणियों के बाद विवादों से घिर गए हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलते पावर डायनामिक्स पर बात करते हुए, रहमान ने कहा था, ‘आज फैसले अक्सर ऐसे लोग लेते हैं जो क्रिएटिव नहीं हैं’ और आगे यह भी कहा कि यह एक सांप्रदायिक बात हो सकती है। उनकी टिप्पणियों पर सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ने उनके बयान पर असहमति जताई। अब चल रहे इस विवाद के बीच ‘रामायण’ फेम अरुण गोविल ने रहमान के कम्युनल बयान पर रिएक्ट किया और अपनी राय रखी है।

अरुण गोविल ने एआर रहमान के बयान पर कही ये बात

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर-पॉलिटिशियन अरुण गोविल, जिन्हें रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम के अपने आइकॉनिक किरदार के लिए जाना जाता है। शुक्रवार शाम को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और सिने आर्टिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट (CAWT) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के मौके पर न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए, गोविल ने फिल्म इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव की बात को खारिज कर दिया।

सांप्रदायिक भेदभाव पर क्या बोले अरुण गोविल

उन्होंने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि सांप्रदायिक भेदभाव की वजह से लोगों को काम न मिला हो। हमारी इंडस्ट्री में इसके उदाहरण हैं। हमारी इंडस्ट्री में हर धर्म के लोगों ने काम किया है। आज भी ऐसा कुछ नहीं है। असल में फिल्म इंडस्ट्री ही एकमात्र ऐसी इंडस्ट्री है, जहां कोई सांप्रदायिक भेदभाव नहीं है।’

शाहरुख-सलमान को बताया स्टार

गोविल ने अपनी बात को साबित करने के लिए हिंदी सिनेमा के कुछ बड़े सितारों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘पहले दिलीप कुमार जैसे एक्टर थे, वह अपने समय में इंडस्ट्री के किंग थे। आज भी शाहरुख, सलमान, आमिर ये सभी स्टार हैं। अगर सांप्रदायिक भेदभाव होता तो वे स्टार कैसे बनते?’

रहमान के सांप्रदायिक टिप्पणी ने मचाई हलचल

रहमान ने BBC एशियन नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, जहां उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में क्रिएटिव अथॉरिटी कैसे बदली है। उन्होंने कहा, ‘जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं, उनके पास अब चीजों का फैसला करने की पावर है और यह शायद कोई सांप्रदायिक बात भी हो सकती है, लेकिन मेरे सामने नहीं।’ उन्होंने आगे कहा कि ऐसे फैसले अक्सर उन तक इनडायरेक्टली पहुंचते हैं और उन्होंने इस प्रोसेस की तुलना चाइनीज विस्पर्स से की। विवाद के बाद रहमान ने अपनी बात साफ करने के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया।

ये भी पढे़ं-

‘बॉर्डर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर गूंजी दहाड़, ‘धुरंधर’ को पछाड़ सनी देओल की फिल्म ने चकनाचूर किए ये रिकॉर्ड्स

मौनी रॉय के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी, हरियाणा इवेंट के दौरान एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, बोलीं- परेशान किया…

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version