
U19 वर्ल्ड कप 2026
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप स्टेज के बाद अब सुपर सिक्स चरण का रोमांच शुरू हो चुका है। 26 जनवरी को खेले गए सुपर सिक्स मुकाबलों में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए। वहीं, इस हार के साथ बांग्लादेश का U19 वर्ल्ड कप में सफर लगभग समाप्त हो गया। बता दें, बांग्लादेश की टीम इस बार T20 वर्ल्ड कप में भी नजर नहीं आएगी। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत आने से इनकार कर दिया। इसके बाद ICC ने इंग्लैंड के पड़ोसी देश स्कॉटलैंड को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया कमाल
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (बुलावायो) में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने बांग्लादेश की एक भी नहीं चल सकी और पूरी टीम 38.1 ओवर में सिर्फ 136 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से सेबेस्टियन मॉर्गन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि राल्फी अल्बर्ट और मैनी लम्सडन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा एलेक्स ग्रीन, फरहान अहमद और जेम्स मिंटो ने भी 1-1 विकेट चटकाया।
बांग्लादेश की पारी तीसरी ही गेंद से लड़खड़ा गई, जब जव्वाद अबरार आउट हो गए। इसके बाद रिफात बेग (31) और तमीम के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन रिफात के आउट होते ही पूरी पारी बिखर गई। इसके बाद कोई भी साझेदारी 18 रन से आगे नहीं बढ़ सकी। 137 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने 39 रन पर दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद कप्तान थॉमस रे ने मोर्चा संभाला। उन्होंने बेहद संयमित और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी करते हुए बेन मेयेस के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 गेंदों में 78 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की।
थॉमस रे ने खेली कप्तानी पारी
थॉमस रे ने स्वीप शॉट्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया और शाधिन इस्लाम के खिलाफ लगातार बड़े शॉट लगाकर मैच पूरी तरह इंग्लैंड के पक्ष में मोड़ दिया। जब जीत के लिए सिर्फ 20 रन बाकी थे, तब बेन मेयेस 34 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रे ने केलब फाल्कनर के साथ मिलकर बिना किसी परेशानी के टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कप्तान थॉमस रे 50 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे। इंग्लैंड ने यह मुकाबला 25 ओवर से पहले ही 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत से न सिर्फ इंग्लैंड का रन रेट बेहतर हुआ है, बल्कि टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब भी पहुंच गई है। वहीं, इस हार ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ग्रुप-2 में टॉप पर इंग्लैंड
गौरतलब है कि सुपर सिक्स के ग्रुप-2 में इंग्लैंड शीर्ष पर है जबकि टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है। बांग्लादेश चौथे स्थान पर है लेकिन वह एलिमिनेट हो चुकी है। न्यूजीलैंड 5वें और जिम्बाब्वे छठे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें:
