Dhurandhar ranveer singh- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM DHURANDHAR
रणवीर सिंह।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से चर्चा में है, जिसने फिल्मी दुनिया में नई बहस को जन्म दे दिया है। वीडियो में एक इंफ्लूएंसर एक बड़ी और चर्चित फिल्म को लेकर गंभीर सवाल उठाता नजर आ रहा है। उसका दावा है कि जिस कहानी ने दर्शकों के दिल जीत लिए, उसमें कुछ ऐसे दृश्य और घटनाएं हैं जो पहले भी कहीं देखी जा चुकी लगती हैं। शादी, राजनीति, एक्शन और क्लाइमैक्स से जुड़े कुछ खास मोमेंट्स को लेकर वह समानताओं की ओर इशारा करता है, जो कई लोगों को हैरान कर रही हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद दर्शकों और फिल्म प्रेमियों के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब सवाल यही है कि क्या यह सिर्फ संयोग है या इसके पीछे कोई बड़ी सच्चाई छिपी है? वैसे जिस फिल्म की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि ‘धुरंधर’ है।

क्या है दावा?

सामने आए वीडियो में इंफ्लूएंसर कहता है, ‘धुरंधर बनाने से पहले आदित्य धर ने यही मूवी देखी होगी। मैं मान ही नहीं सकता कि उन्होंने नहीं देखी होगी, क्योंकि धुरंधर द शूटर और धुरंधर के प्लॉट इवेंट्स बिल्कुल एक जैसे हैं, जैसे कि फिल्म का नाम धुरंधर, फिल्म में हमजा की शादी होती है, इसमें धुरंधर की बहन की शादी होगी है। दोनों फिल्में चुनाव के इर्द-गिर्द घूमती हैं। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला पार्ट सेम टू सेम है, डिट्टो फोटोकॉपी है। राइट टर्न लेना, बैक मिरर में देखना, आंखों का क्लोजअप, को पैसेंजर को गोली मारना और अंत में हैंड टू हैंड फाइट, मतलब इतना कॉपी कौन करता है। आदित्य धर सर आपसे ये उम्मीद नहीं थी।’

यहां देखें वीडियो

‘धुरंधर द शूटर’ के बारे में

बात करें ‘धुरंधर द शूटर’ की तो ये साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रवि किशन और संगीता तिवारी लीड रोल में थे। फिल्म की लेखक सभा वर्मा थीं और इसका निर्देशन दीपक तिवारी ने किया था। इस फिल्म में संभावना सेठ का एक आइटम नंबर भी था। 2 घंटे 19 मिनट की इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था। ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है और इसे आप फ्री में देख सकते हैं। भोजपुरी में बनी इस फिल्म की चर्चा अब काफी हो रही है।

‘धुरंधर’ बनी लोगों की पसंद

बता दें, 2025 दिसंबर में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और इस फिल्म को लोगों का बेशुमार प्यार मिला। फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई। फिल्म ने भारत में 832 करोड़ और दुनिया भर में 1292 करोड़ की कमाई की है। अभी भी ये बड़े पर्दे पर काबिज है। कई बड़े रिकॉर्ड ये फिल्म तोड़ चुकी है और बीते साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। फिल्म में सारा अर्जुन, राकेश  बेदी, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, जैसे कई शानदार एक्टर्स नजर आए। अब ये फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है और इसका दूसरा पार्ट भी जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:  Border 2 का खूंखार विलेन रियल लाइफ में है हैंडसम हंक, वरुण धवन से किए दो-दो हाथ, पाकिस्तानी बनकर भी जीत रहा दिल

Border 2 Memes: बॉर्डर 2 देखने के बाद पाकिस्तान की उड़ी खूब खिल्ली, नेटिजेन्स ने बनाए मजेदार मीम्स

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version