चलती ऑटो से कूदी छात्रा।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
चलती ऑटो से कूदी छात्रा।

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां चलते ऑटो रिक्शा से कूदने के बाद आठवीं क्लास की छात्रा की मौत हो गई। घटना के बाद माता-पिता ने स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चलते ऑटो से एक-एक करके कई छात्राएं कूदती नजर आ रही हैं। हालांकि इनमें से एक छात्रा सीमेंट की सड़क पर गिर गई, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट लग गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

चलती ऑटो से कूदी छात्रा

दरअसल, पूरा मामला कामारेड्डी जिले के बंसवाड़ा का है। यहां तेलंगाना सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल स्कूल की 13 साल की छात्रा की रविवार रात को चलती ऑटो से गिरने के बाद मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने इस मामले में स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस में मामला दर्ज कराया है। छात्रा मदन्नूर मंडल के कोडिचेरला गांव की रहने वाली थी और क्लास 8 की छात्रा थी। यह घटना बोरलम गांव में लड़कियों के रेजिडेंशियल स्कूल में रविवार शाम करीब 7.40 बजे हुई।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए प्लास्टिक की कुर्सियां ​​लेकर एक ऑटो रिक्शा कैंपस में आया था। छात्राओं ने कुर्सियां ​​उतारने में मदद की। कुर्सियां ​​उतारने के बाद, कथित तौर पर चार लड़कियां स्कूल गेट तक ऑटो राइड के लिए ऑटो के अंदर बैठ गईं। बंसवाड़ा पुलिस के अनुसार, ड्राइवर ने लड़कियों को उतरने देने के लिए गेट के पास ऑटो धीमा किया। हालांकि ऑटो रुकने से पहले ही छात्राएं उसपर से कूद गईं। सीसीटीवी फुटेज में तीन छात्राओं को ऑटो से कूदते हुए देखा जा सकता है। 

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ की शिकायत

इसी दौरान पीड़ित छात्रा चलती ऑटो से कूदी और सीमेंट की सड़क पर गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। स्कूल स्टाफ उसे बंसवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक इन लड़कियों ने स्कूल गेट तक ऑटो में घुमाने की रिक्वेस्ट ऑटो वाले से की थी। ऑटो में बैठने के बाद जब ऑटो वाले ने रफ्तार कम नहीं की तो लड़कियां डर गईं और एक के बाद एक ऑटो से कूद गईं।

यह भी पढ़ें-

MP: बंदूकों की दुकान में हुआ जोरदार धमाका, भागते हुए निकले झुलसे लोग

सुरक्षा में सेंध की कोशिश! जैसलमेर से पकड़ा गया जासूस, ISI के लिए काम करने की आशंका

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version