mimi chakraborty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MIMICHAKRABORTY
मिमी चक्रवर्ती।

मौनी रॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लाइव शो के दौरान अपने साथ हुई बदसलूकी का खुलासा किया था। मौनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे हरियाणा के करनाल में एक इवेंट के दौरान उन्हें परेशान किया गया। उनके साथ फोटोज क्लिक कराने के नाम पर कमर पर हाथ रखा, जिस पर मौनी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और उनसे हाथ हटाने को कहा। इस पर शख्स उन्हें घूरकर देखने लगा। वहीं जब वह स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं, उन्हें देखकर दो आदमियों ने गंदे इशारे किए, गालियां दीं और भद्दे कमेंट भी किए। इस पर मौनी बीच में ही परफॉर्मेंस छोड़कर इवेंट से निकल गईं। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर सार्वजनिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

मिमी चक्रवर्ती के साथ हुई बदसलूकी

मिमी चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और टीएमसी की टिकट से सांसद भी रह चुकी हैं। मिमी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हुई बदसलूकी का खुलासा किया। उन्होंने अपने कुछ फैंस के पोस्ट शेयर किए, जिसमें बताया गया है कि कैसे उन्हें लाइव परफॉर्मेंस के दौरान दर्शकों के सामने अचानक स्टेज छोड़ने को कहा गया। अभिनेत्री ने पब्लिकली हैरेस किए जाने को लेकर लीगल एक्शन लिया है और इवेंट ऑर्गनाइजर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है, जिसका खुलासा अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है।

मिमी चक्रवर्ती ने शेयर किए फैंस के पोस्ट

मिमी चक्रवर्ती ने फैंस से आ रहे मैसेजेस के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें अभिनेत्री के फैन उनके साथ हुई बदसलूकी को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ये पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘पिछली रात की मेरी प्यारी ऑडियंस से मिले ढेरों संदेशों में से कुछ ही पोस्ट मैं यहां शामिल कर पाई हूं, जिन्होंने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया। इससे मुझे और भी मजबूती मिलती है। महिला कलाकारों के लिए यह दबाव और भी भारी होता है। हमसे अपेक्षा की जाती है कि हम समझौता करें, सहन करें और चुप रहें। अगर हम बोलती हैं, तो हमें ‘मुश्किल’ करार दिया जाता है। अगर हम नहीं बोलतीं, तो वही व्यवहार दोहराया जाता है।’

कड़ी मेहनत से अपना करियर बनाया है- मिमी

मिमी अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं- ‘मैंने आत्मसम्मान, कड़ी मेहनत और अनुशासन से अपना करियर बनाया है। मंच के पीछे अपनी कार में 20 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करने के बावजूद, मैं इस बात का सम्मान करती हूँ कि कोई और कलाकार अपना प्रदर्शन पूरा कर रही है और फिर भी झूठे और निराधार आरोपों का सामना कर रही है। इसलिए मैंने बदला लेने के लिए नहीं, बल्कि जवाबदेही के लिए कानूनी रास्ता चुना। क्योंकि अगर हम एक सीमा तय नहीं करेंगे, तो यह दूसरों के साथ भी होता रहेगा। हर उस कलाकार के लिए जिसे मंच पर अपमानित किया गया है, बाधित किया गया है या जिस पर अनुचित रूप से आरोप लगाया गया है – आप अकेले नहीं हैं। आपकी गरिमा उतनी ही मायने रखती है जितना आपका प्रदर्शन। मेरे साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद।’

मिमी चक्रवर्ती के बारे में

बता दें, मिमी चक्रवर्ती एक मशहूर बंगाली एक्ट्रेस हैं और 2019 से 2024 तक, जादवपुर क्षेत्र से सांसद भी रह चुकी हैं। मिमी बंगाली सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उन्होंने दिसंबर 2012 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म ‘बापी बारी जा’ थी। उनकी हालिया रिलीज हॉरर फिल्म का नाम ‘भानूप्रिया भूटर होटल’ है, जो प्राइम वीडियो पर भी रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः बांद्रा की हर बिल्डिंग में है इस हसीना का फ्लैट! अक्षय कुमार ने खोली पोल, प्रॉपर्टी कलेक्शन का जान लगेगा शॉक

Adrija Roy Engagement: अनुपमा की ‘राही’ ने की सगाई, तमिल रीति-रिवाज से हुई रस्में, देखें तस्वीरें

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version